Uttarakhand Shivpuri Rescue Operation: उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसी बीच शिवपुरी स्थित टनल में अचानक पानी भर गया, जिसके चलते सुरंग में काम कर रहे इंजीनियर और मजदूर फंस गए. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक टनल में कुल 114 लोग काम कर रहे थे. सभी को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है.