UP Board News: यूपी बोर्ड में अगले सत्र से 10वीं कक्षा में 6 के बजाय अब 10 विषय पढ़ाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इसको लेकर सुझाव मांगे गए हैं. यह सुझाव आप बोर्ड की ईमेल आईडी upmspncf2023@gmail.com पर 29 जून तक भेज सकते हैं. सभी को तीन भाषाएं पढ़नी होंगी. इसमें हिंदी सबको पढ़नी होंगी. इसके अलावा संस्कृत, अंग्रेजी या देश की 17 भाषाओं में किसी एक को ले सकते हैं.