वाराणसी में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट भी जाल में फंसा, साइबर अपराधियों ने लगाया करीब एक करोड़ का चूना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545029

वाराणसी में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट भी जाल में फंसा, साइबर अपराधियों ने लगाया करीब एक करोड़ का चूना

Varanasi News: वाराणसी में  नेवी से रिटायर सब-लेफ्टिनेंट और उनकी पत्नी को साइबर ठगों ने 98 लाख रुपये की ठगी कर ली. ठगों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.. 

 

Cyber Fraud Varanasi, AI Photo

Varanasi News: यूपी के वाराणसी से फिर एक ठगी का मामला सामने आया. आपको बता दे कि प्रदेश से अक्सर ऐसी घटना सामने आ जा रही. हाल में ही मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. आगरा की शिवांकिता दीक्षित 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकी हैं. मंगलवार शाम साइबर ठगों ने 99 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया. 

क्या है ये मामला? 
वाराणसी में नेवी से रिटायर सब-लेफ्टिनेंट अनुज और उनकी पत्नी रीना को साइबर ठगी का शिकार हो गई.  ठगों ने एक बेहद शातिर तरीके से डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपये की ठगी कर ली.  यह घटना 11 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच हुई. ठगों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बनकर दंपति को मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉल्स के जरिए संपर्क किया.

मनी लॉन्ड्रिंग केस का हवाला डराया 
जालसाजों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस का हवाला देते हुए दंपति को डराया और एफआईआर की फर्जी प्रति भेजकर उन्हें मानसिक दबाव में रखा. इसके बाद व्हाट्सएप के अलग-अलग नंबरों से कॉल करके केस से नाम हटाने के लिए पैसे मांगे.
 
98 लाख रुपये खातों में ट्रांसफर 
दंपति ने डर और दबाव के कारण ठगों के कहने पर 98 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. मामले में वाराणसी साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है. 

इसे भी पढे़: 
मिस इंडिया को भी नहीं बख्शा, आगरा में 'सीबीआई अफसर' बन लगाया लंबा चूना

Prayagraj News: 'इमरजेंसी है पैसे भेजो', यूपी के मंत्री के नाम पर कैसे हो गई करोड़ों की ठगी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news