Advertisement
photoDetails0hindi

PM मोदी का 44वां काशी दौरा, लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री की यादगार तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सीर गोवर्धनपुर स्थित श्री गुरु रविदास जन्मस्थली मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गुरु के 647वें प्रकाशपर्व समारोह को संबोधित किया. साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. भाषण की शुरूआत पीएम  ने संत रविदास के जात-पात के दोहे से प्रारम्भ किया.   

44वीं बार वाराणसी

1/11
44वीं बार वाराणसी

43वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. गुरुवार की रात 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचे.

रैदासियों का काशी में स्वागत

2/11
रैदासियों का काशी में स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु रविदास जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर देशभर से आए रैदासियों का काशी में स्वागत किया

 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे

3/11
काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे

मोदी शुक्रवार सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी यहां स्वतंत्रता भवन में  आयोजित कार्यक्रम में काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टॅापर्स के सार्टिफिकेट दिए.

 

प्रतिमा का अनावरण

4/11
प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु रविदास 647वें जयंती समारोह में शामिल हुए. मोदी ने संत रविदास की 25 फीट ऊंची  प्रतिमा का अनावरण किया.

 

13202 करोड़ की परियोजना

5/11
13202 करोड़ की परियोजना

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ की परियोजनाओं शिलान्यास किया.

वाराणसी में रोड शो

6/11
वाराणसी में रोड शो

पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे. पीएम ने जनता को हाथ हिलाकर अभिनंदन कर  किया.

23 परियोजना का लोकर्पण

7/11
23 परियोजना का लोकर्पण

पीएम मोदी भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट समेत 13 परियोजना का शिलान्यास और 23 परियोजना का लोकर्पण भी किया. 

लाभार्थियों से बात

8/11
लाभार्थियों से बात

भेल के प्रस्तावित प्लांट की जमीन पर पीएम मोदी जनसभा के लिए पहुंचे.अमूल प्लांट का भ्रमण कर पहले गीर गाय के गोपालकों से बात किया. भेल की प्रदर्शनी का उद्घाटन और अलग-अलग सरकरी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत किया.

लोकसभा का शंखनाद

9/11
लोकसभा का शंखनाद

प्रधानमंत्री वाराणसी से लोकसभा का शंखनाद किया. मोदी भारी जनता के बीच संबोधन किया

पीएम का स्वागत

10/11
पीएम का स्वागत

पीएम मोदी के काशी आने को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ  बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम के स्वागत के बाद बेरका गेस्ट हाउस पहुंचे

10 साल की विकास यात्रा

11/11
10 साल की विकास यात्रा

काशी में पिछले 10 सालों में जो कामकाज हुए उससे जुड़ी दो किताबें  लॅान्च की गई है. किताब में  काशी के 10 साल की विकास यात्रा के बारे नें वर्णन किया गया है.