Varanasi News: मजार के मेन गेट पर दूसरा ताला जड़ा, संभल-बदायूं के बाद वाराणसी में गहराया मंदिर-मस्जिद विवाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2554787

Varanasi News: मजार के मेन गेट पर दूसरा ताला जड़ा, संभल-बदायूं के बाद वाराणसी में गहराया मंदिर-मस्जिद विवाद

Varanasi Hindi News: वाराणसी के यूपी कॉलेज में मजार विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है. आपको बता दें कि छात्रों ने इस मामले में तीन मांगे रखी हैं. आइए जानते हैं इनकी क्या-क्या हैं मांगे? 

 

 

Varanasi News

Varanasi Latest News: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मजार विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. बुधवार को मजार के मुख्य गेट पर दूसरा ताला जड़ा हुआ पाया गया. पुलिस और कॉलेज प्रशासन इस बात से अनजान हैं कि यह ताला किसने लगाया. इससे पहले, पुलिस गार्द का एक ताला पहले से ही यहां लगा था.

मजार विवाद के कारण छात्रों का विरोध जारी है. उनका कहना है कि कॉलेज सिर्फ शिक्षा का केंद्र होना चाहिए और यहां किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए. छात्रों ने चेतावनी दी थी कि अगर मजार पर नमाज पढ़ी गई तो वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

कॉलेज में तैनात है भारी फोर्स
विवाद के बढ़ने के बाद से कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने छात्रों और अन्य लोगों को किसी भी धार्मिक गतिविधि में शामिल होने से रोक दिया है. पुलिस द्वारा प्रवेश के लिए परिचय पत्र की सख्ती से जांच की जा रही है.

छात्रों की तीन प्रमुख मांगें
कॉलेज छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य प्रो. डीके सिंह से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें शामिल मांगें हैं:
1. छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं.
2. सभी छात्रावासों को खोलने का आदेश दिया जाए.
3. कॉलेज की पुरानी समृद्ध परंपराओं को पुनर्जीवित किया जाए.

गिरफ्तारी के बाद छात्रों में रोष
कॉलेज के छात्र नेता समीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद छात्रों में आक्रोश है. समीर सिंह पर कॉलेज के स्थापना दिवस के दौरान हुए उपद्रव के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके चलते उन्हें 10 दिसंबर को जेल भेज दिया गया. छात्रों ने 11 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी.

प्राचार्य का आश्वासन और छात्रों की चेतावनी
प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि अगले सत्र से छात्रावासों की मरम्मत कराकर उन्हें खोला जाएगा और पूर्व छात्रों को हॉस्टल कमेटी में शामिल करने पर विचार किया जाएगा. हालांकि, छात्रों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. यह मामला छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच टकराव को दर्शाता है. पुलिस और प्रशासन इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि खुफिया एजेंसियां भी पूरे घटनाक्रम पर सक्रिय हैं. 

इसे भी पढे़: 

UP College Protest: काशी के कॉलेज में मस्जिद पर 32 साल बाद फिर हंगामा...लाउडस्पीकर से पढ़ाई में बाधा, रोकी गई नमाज

जौनपुर की अटाला मस्जिद के सर्वे का आदेश, संभल जामा मस्जिद के बाद हिन्दू पक्ष की एक और बड़ी जीत

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news