Ganga Vilas Cruise: पीएम मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. पानी में तैरता ये जहाज वाराणसी से 3200 किलोमीटर की यात्रा तय कर असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा. वो 32 नदियों से होकर गुजरेगा.
Trending Photos
Ganga Vilas Cruise: वाराणसी के रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. ये भारत की पहली स्वदेशी क्रूज होगी, जो लगभग 3200 किलोमीटर की नदी यात्रा को तय करेगी. इस यात्रा की शुरूआत के लिए गंगा विलास क्रूज यूपी के वाराणसी पहुंच चुका है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे.