Amethi News: अमेठी के इन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, अब इस नए नाम से जाने जाएंगे अकबरगंज और फुरसतगंज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2152854

Amethi News: अमेठी के इन 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला, अब इस नए नाम से जाने जाएंगे अकबरगंज और फुरसतगंज

 Amethi Railway Station Renamed​: यूपी में कई जिलों के नाम बदलने की कवायद के बीच अमेठी में कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.  केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है.

Amethi railway station

Amethi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई रेलवे स्टेशनों के नाम पहले भी बदले जा चुके हैं. इसी कड़ी में आज अमेठी जनपद (Amethi district)के आठ रेलवे स्टेशनों ने नामों में परिवर्तन किया गया है. केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Amethi MP Smriti Irani) ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी. इस पत्र के अलावा सांसद स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदले जाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल के चलते जिले को सांस्कृतिक और महापुरुषों के नाम की पहचान मिली है.

जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम में हुआ बदलाव

1. कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम - जायस सिटी हुआ,
2. जायस रेलवे स्टेशन का नाम= गुरू गोरखनाथ धाम हुआ
3. बनी रेलवे स्टेशन का नाम= स्वामी परमहंस हुआ
4. मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम= मां कालिका धाम हुआ
5. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम= महाराजा बिजली पासी हुआ
6. अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम= मां अहोरवा भवानी धाम हुआ
7. वारिसगंज हाल्ट का नाम = अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ
8. फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम= तपेश्वरनाथ धाम हुआ

KVS admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की दौड़ शुरू, यूपी के स्कूलों में सबसे ज्यादा सीटें

पिछले साल ही उत्तर प्रदेश के तीन स्टेशनों के नाम बदले गए. रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की. इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं.  गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी.

नीट में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन, UP में MBBS की 9 हजार से ज्यादा सीटों पर होंगे एडमिशन
 

 

Trending news