पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को लेकर बाबा रामदेव ने कह दी यह बड़ी बात, गणतंत्र दिवस पर दिलाया संकल्‍प
Advertisement

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को लेकर बाबा रामदेव ने कह दी यह बड़ी बात, गणतंत्र दिवस पर दिलाया संकल्‍प

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में योग गुरु ने किया दावा. 

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान को लेकर बाबा रामदेव ने कह दी यह बड़ी बात, गणतंत्र दिवस पर दिलाया संकल्‍प

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में योग गुरु ने दावा किया कि जल्‍द ही पाकिस्‍तान के 4 टुकड़े होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब, पीओके और बलूचिस्तान अलग राष्ट्र बनेंगे. इन सबका भारत में विलय होगा. रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा.

महापुरुषों पर लांछन लगाने वालों पर पलटवार
रामदेव ने कहा कि आजकल सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए देश में धार्मिक आतंकवाद चल रहा है. कभी सनातन धर्म तो कभी हमारे महापुरुषों के चरित्र पर तरह-तरह के लांछन लगाया जा रहा है, जो ऐसा कर रहे हैं, वे राष्ट्र विरोधी है. यह सब कुछ विदेशी ताकतों के इशारे पर किया जा रहा है. 

भारत महाशक्ति बनकर रहेगा 
बाबा राम देव ने कहा कि पंजाब, सिंध, बलूचिस्‍तान और पाक अधिकृत कश्‍मीर की हिन्‍दुस्‍तान के साथ सांस्‍कृतिक एकरूपता है. इसलिए वे खुद ही भारत में विलय होने का प्रस्‍ताव देंगे. बाबा राम देव ने दावा किया है कि आने वाले समय की पुकार भारत महाशक्ति बनेगा और ऐसा होकर रहेगा. 

गणतंत्र दिवस पर लिया संकल्‍प 
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत भौतिक सत्य का सम्मान करता है. अगर भौतिक विज्ञान है तो एक अध्यात्मिक विज्ञान भी है. योग गुरु ने कहा कि 74वें गणतंत्र दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि देश को आर्थिक गुलामी, शिक्षा और चिकित्सा लूट और दरिद्रता से मुक्त कराना है. साथ ही अपनी सांस्कृतिक गौरव को आगे बढ़ाते हुए गुलामी की निशानी को मिटाना है. 

Trending news