Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड में रविवार को दिवाली के दिन सुबह 4 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से कई मजदूर फंसे गए हैं.. दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Trending Photos
राम अनुज/उत्तरकाशी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बन रही एक सुरंग के धंस जाने से उसमें काम कर रहे करीब 40 मजदूर फंस गए हैं. मजदूरों को बचाने का काम जारी है. ये सुरंग उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा और डांडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही है. घटना के सूचना के बाद जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए भेजा गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्वरित और तेज रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.
Iसीएम धामी भी बनाए हुए हैं नजर
वहीं इस घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा-उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय हुई दुर्घटना में फँसे श्रमिकों के बचाव हेतु एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ और प्रदेश प्रशासन की टीमें पूरी ताक़त से जुटी हुई हैं। स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए रखी है।
त्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय हुई दुर्घटना में फँसे श्रमिकों के बचाव हेतु एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ और प्रदेश प्रशासन की टीमें पूरी ताक़त से जुटी हुई हैं। स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए रखी है। pic.twitter.com/xWfNtOiYtS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 12, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यमुनोत्री नेशनल हाईवे के टनल में फंसे मजदूर के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ, आइटीबीपी के साथ में मेडिकल की टीम भी मौजूद है. अधिकारियों के मुताबिक अभी ऑपरेशन को पूरा होने में वक्त लग सकता है.
सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द
यमुनोत्री हाईवे के निकट निर्माणाधीन सुरंग में हादसे के बाद डीएम अभिषेक रूहेला ने जनपद के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सभी अधिकारियों से तत्काल अपने-अपने कार्यस्थल पर लौटने और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
अलग-अलग राज्यों के मजदूर फंसे
सुरंग में फंसे मजदूर विभिन्न राज्यों के हैं. सुरंग में फंसे मजदूर, उत्तराखंड सहित झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश व हिमाचल, ओडिशा राज्यों के हैं. फंसने वाले मजदूरों में उत्तराखंड के कोटद्वार और पिथौराढ़ के 2 सहित बिहार के 4, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2, झारखंड के 15, उत्तरप्रदेश के 8, हिमाचल का 1, व ओडिशा के पांच शामिल हैं.
मजदूरों से बातचीत और ऑक्सीजन की सप्लाई
यमुनोत्री नेशनल हाईवे के टनल में फंसे मजदूर को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बड़ी मशीनों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन का काम चल रहा है. टनल के ग्राउंड जीरो से जी मीडिया की टीम ने जायजा लिया. उत्तरकाशी के टनल में आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर बड़ी मशीनों के जरिए टनल के मलबा को हटाने का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक 20 मीटर मलबे को हटा दिया गया है. जबकि 35 से 40 मी. मलबा हटाने का काम बाकी है. पुलिस प्रशासन ने वायरलेस सेट के जरिए मजदूरों से बातचीत की है. ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. मजदूरों ने पुलिस प्रशासन को बताया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई करते रहे सभी मजदूर सुरक्षित है.
Watch: दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध हुआ धुंआ-धुंआ, देखें दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का हाल