Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ. जिला मुख्यालय की पार्किंग में खड़े कई वाहन इस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
Trending Photos
पुष्कर चौधरी/चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है. गुरुवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. इसमें देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पहाड़ी जिलों पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. इसी बीच चमोली जिले से एक मामला सामने आया है. यहां भारी बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई.
#WATCH | Uttarakhand: Incessant rains have resulted in landslides on NH 94, and huge cracks have emerged due to the falling of stones from the hill. The highway has been damaged due to stones falling continuously from the hill near Maneri, towards Gangotri. Although the journey… pic.twitter.com/yWI3oI3W8r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
चमोली जिला मुख्यालय में हुई भारी बारिश
जानकारी के मुताबिक चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नेगवाड़ में देर रात भारी बारिश हुई. इसके चलते पार्किंग में पार्किंग में खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी. लोगों का कहना है कि आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा.
UP Weather Today: पूरे यूपी में झमाझम बारिश, तेज बारिश से नोएडा से लेकर लखनऊ तक तरबतर
तीन घंटे तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर जो जालियां लगाई गई हैं, उन्हीं के कारण यह घटना हुई. पूर्व में नगरपालिका और एनएच को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया था इसके बावजूद भी सड़क से जालिया नहीं हटाई गई, जिसका खामियाजा आज नगर वासियों को झेलना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सुबह चार बजे जब यह घटना हुई थी और उसी समय पुलिस और प्रशासन को सूचना की गई थी, लेकिन 3 घंटे बाद भी न तो जेसीबी पहुंची और न ही कोई अधिकारी.
गुरुवार सुबह श्रीनगर गढ़वाल के धौलंगी गांव के पास रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं के पास गाड़ी में आग लग गई. बताया जा रहा है यहां 15-20 सिलेंडरो में धमाके हुए. इन धमाकों से पूरा इलाका गूंज गया. हालांकि, किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई. घटना की सूचना के बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.
यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video