Uttarakhand Cabinet Decision: उत्तराखंड में 3 फ्री गैस सिलेंडर पर बड़ी सौगात, धामी कैबिनेट ने किए बड़े ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1769545

Uttarakhand Cabinet Decision: उत्तराखंड में 3 फ्री गैस सिलेंडर पर बड़ी सौगात, धामी कैबिनेट ने किए बड़े ऐलान

Uttarakhand Cabinet Decision: उत्तराखंड में 3 फ्री गैस सिलेंडर पर बड़ी सौगात, धामी कैबिनेट ने किए बड़े ऐलान

Uttarakhand Cabinet

Uttarakhand Cabinet Decision: उत्तराखंड में 3 फ्री गैस सिलेंडर योजना जारी रहेगी. पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने ये बड़े ऐलान किए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 33 मामले चर्चा में लाए गए और उन पर मुहर लगी.

इन 33 प्रस्तावों पर मुहर

1 पर्यटन विभाग के पटेल नगर स्थित मुख्यालय में आप बिजनेस होटल बनेगा , PPP मोड़ पर निर्माण होगा
2 जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों को मंजूरी,PPP मोड़ में निर्माण होगा

3 परिवहन विभाग की नियमावली में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी
4 विद्यालय शिक्षा विभाग में 2364 फोर्थ क्लास के पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा

5 शहरी विकास विभाग के अंतर्गत नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग का ढांचा मंजूर, 245 पद स्वीकृत
6 अंत्योदय को निशुल्क 3 सिलेंडर देने और रिफिल करने के फैसले को 1 साल बढ़ाया गया

7 ग्राम पंचायत अधिकारियों के उधम सिंह नगर में बढ़ाए गए पद
8 वित्त विभाग के अंतर्गत बचत विभाग के कर्मियों को कलेक्ट्रेट में समायोजित किया जाएगा

9 वित्त विभाग के अंतर्गत SGST के अंतर्गत वन टाइम सेटलमेंट योजना को मंजूरी दी गई
10 वित्त विभाग में कैश मैनेजमेंट सैल बनाया गया , 11 पदों को मंजूरी दी गई

11 वित्त विभाग के अंतर्गत माल एवं सेवा कर अपीलीय अधिकर बनाया गया, राज्य के जीएसटी के मामलों की सुनवाई इसके अंतर्गत होगी
12 आढ़त बाजार के चौड़ीकरण प्रस्ताव को मंजूरी, ब्राह्मण वाला आढ़तियों को दी जाएगी जमीन, MDDA को निशुल्क दी जाएगी जमीन

13 प्रदेश में 50 बैड तक के अस्पतालों को क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट शुल्क में छूट दी गई रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
14 मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम को मंजूरी , अब मानक हुए तय , नशा मुक्ति केंद्र पर भी अब कसी जाएगी नकेल

15 नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर का निर्माण होगा, गंगा के किनारे 5 किमी कॉरिडोर बनाया जायेगा

Trending news