Udham Singh Nagar: जेल की रोटी तोड़ने के साथ कारागार में चल रही मोबाइल की आशिकी, अब तक मिल चुके 67 मोबाइल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1346145

Udham Singh Nagar: जेल की रोटी तोड़ने के साथ कारागार में चल रही मोबाइल की आशिकी, अब तक मिल चुके 67 मोबाइल

 Udham Singh Nagar: धामी सरकार माफियाओं को लेकर सख्त है. वहीं, दूसरी तरफ जेल के कुछ अधिकारियों की वजह से कैदी मौज काट रहे हैं. उधम सिंह नगर के सितारगंज केंद्रीय कारागार में तलाशी के दौरान अब तक 67 मोबाइल बरामद हो चुके हैं....

Udham Singh Nagar: जेल की रोटी तोड़ने के साथ कारागार में चल रही मोबाइल की आशिकी, अब तक मिल चुके 67 मोबाइल

विजय आहूजा/उधम सिंह नगर: धामी सरकार माफियाओं को लेकर सख्त है. वहीं, दूसरी तरफ जेल के कुछ अधिकारियों की वजह से जेल के अंदर कैदी मौज काट रहे हैं. उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जेल में तलाशी के दौरान अब तक 67 मोबाइल बरामद हो चुके हैं. आज भी सितारगंज केंद्रीय कारागार (Sitarganj Central Jail)  में सात मोबाइल मिले हैं.

अब तक जेल से मिल चुके 67 मोबाइल
आपको बता दें कि आज सितारगंज केंद्रीय जेल में जांच की गई. जांच के दौरान जेल से 7 मोबाइल मिले हैं. दरअसल, इससे पहले जेल से 60 मोबाइल मिल चुके थे. आज मिले 7 मोबाइलों के बाद जेल से मिलने वाली मोबाइल की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. अब इन मोबाइलों से किए गए कॉल को ट्रेस किया जाएगा. बरामद मोबाइल से कहा और किससे बात हुई है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस, सीडीआर निकालने में जुट गई है. जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी, ताकि वो रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा सके.

जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन बंद
आपको बता दें कि सेंट्रल जेल में मोबाइल (Mobile) मिलने का सिलसिला लगता जारी है. जानकारी के मुताबिक जेल में अंडर वर्ल्ड डॉन पीपी बंद है. इस कारण भी पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रही है. हालांकि, अब तक 67 मोबाइल मिलने से जेल प्रशासन पर बड़े सवालिया निशान लग रहे हैं.

मंत्री ने दिए निर्देश
इस मामले में मंत्री गणेश जोशी ने जेलर के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की है. इसी के साथ कार्रवाई करने के साथ ही जांच की बात कही है. वहीं, जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट यानी डीएम को उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि डीएम के माध्यम से रिपोर्ट भेज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

WATCH LIVE TV

Trending news