Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सीवर प्लांट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
Trending Photos
Chamoli Sewerage Plant Accident: पुष्कर चौधरी/चमोली: चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project) में बड़ी दुर्घटना सामने आई है, यहां सीवर प्लांट में करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर एक चौकीदार की मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे. इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए वहां पहुंचे थे. तभी वहां एक लोहे की एक रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे.उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 8 लोगों को एयरलिफ्ट करके देहरादून के बड़े अस्पताल ले जाया गया है.
खबरों के मुताबिक, वहां आसपास के कई बिजली लाइनें गई हैं और संभवतः हो सकता है कि बारिश की वजह से वहां लोहे की रेलिंग में करंट आया हो, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. इसकी जांच चल रही है.
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा
करंट लगने से 10 लोगों की मौत की खबर
हादसे में कुछ लोग झुलसे, राहत कार्य जारी
नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहा था काम #Accident #sewertreatmentplant @shukladeepali15 pic.twitter.com/XFYLac015Y— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) July 19, 2023
देहरादून (Dehradun) से खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लिया है और वो राजधानी से चमोली जाएंगे और वहां जाकर खुद इसका मुआयना करेंगे. उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि सवाल उठ रहा है कि जब चौकीदार की मौत हुई थी तो उसके बाद वहां शटडाउन क्यों नहीं लिया गया. खबरो में यह भी कहा गया है कि ट्रांसफार्मर फटने से ये हादसा हुआ है. ट्रांसफार्मर फटने से करंट चौतरफा फैल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करंट की चपेट में आने के बाद वहां मौजूद लोग काफी देर तक झुलसते रहे. जब वहां की पावर लाइन बंद की गई तो वहां से सभी को बाहर निकालकर पीपलकोठी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचने तक 16लोग दम तोड़ चुके थे. जबकि 8 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी ने भी घटना पर शोक जताया है.
यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देहरादून
चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हुई है। https://t.co/bZS7NyIFBJ pic.twitter.com/LnPOWXXYpi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
मरने वालों में एक दरोगा और एक एसआई शामिल है. हालांकि सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या रात भर करंट पूरे इलाके में फैला रहा. क्या प्रोजेक्ट के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं मिली.क्या करंट 100-150 मीटर के बड़े इलाके में फैल गया और किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी.