अजय कोठियाल के बाद 'आप' को लगा एक और झटका, क्या उत्तराखंड से पार्टी का हो जाएगा सफाया?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1219818

अजय कोठियाल के बाद 'आप' को लगा एक और झटका, क्या उत्तराखंड से पार्टी का हो जाएगा सफाया?

एक महीने पहले ही दीपक बाली को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा था, जब पार्टी का सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी को अलविदा कह दिया था.

अजय कोठियाल के बाद 'आप' को लगा एक और झटका, क्या उत्तराखंड से पार्टी का हो जाएगा सफाया?

मयंक राय/देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने दीपक बाली ने आप को बाय-बाय कर दिया है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या उत्तराखंड में केजरीवाल की पार्टी का वजूद पूरी तरह समाप्त होता दिख रहा है. बाली के इस्तीफे ने आम आदमी पार्टी में खलबली मचा दी है कि अब आगे क्या होगा. वहीं, भाजपा और कांग्रेस आप के वजूद को ही नकार रही हैं.

अगर शुक्रवार को पत्थरबाजी होगी तो शनिवार को बुलडोजर जरूर चलेगा.. जरूर चलेगा-साक्षी महाराज

आप को लगा था एक और झटका
एक महीने पहले ही दीपक बाली को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी को झटका लगा था, जब पार्टी का सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. कोठियाल और आप का साथ 13 महीने तक था. उन्होंने खुद बताया था कि वह 19 अप्रैल 2021 को पार्टी में आए थे और 18 मई 2022 को पार्टी छोड़ दी. 

13 महीने तक दिया आप का साथ
जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी 2022 में अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के सुरेश चौहान को जीत हासिल थी. कर्नल अजय कोठियाल को केवल 5 हजार वोट ही मिले थे. आपको बताते चलें कि अजय कोठियाल 26 साल इंडियन आर्मी में रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news