Uttarakhand Weather Forecast 31 July 2024: उत्तराखंड में फिर आसमान से आफत बरसने लगी है. देवभूमि के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है.
Trending Photos
Uttarakhand Weather Today, देहरादून: उत्तराखंड में फिर मॉनसून कहर बनकर बरसने को तैयार है. पहाड़ों में लोगों का जनजीवन तो पहले से ही अस्त-व्यस्त है. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम को लेकर चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने देवभूमि के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर सात जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है. जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
उत्तराखंड के जिन इलाकों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी है, उनमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर और हरिद्वार का नाम शामिल है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जिन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें अल्मोड़ा, पिथौड़ागढ़ बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले का नाम शामिल है. इन जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले से ही स्कूल बंद हैं. वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम की चेतावनी को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. नैनीताल में अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट होने से डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. NDRF, SDRF को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. डीएम का निर्देश है कि सभी अधिकारी मोबाइल 24 घंटे ऑन रखें. साथ ही लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: उमस और गर्मी ने जमाया अपना डेरा, आज बलिया, गाजीपुर समेत इन जगहों पर बारिश का अलर्ट