एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना है कि जितने भी शातिर अपराधी जेल से छूटकर आये हैं, उन सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Trending Photos
सहारनपुर: पुलिस व प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से शातिर हिस्ट्रीशीटर ख़ौफ़ में हैं. इनको डर है कि कहीं किसी आपराधिक मामले में इनका नाम ना जाये, इसी के डर से ये सभी सुबह शाम थानों में जाकर अपनी हाजिरी लगा रहे है. इसके अलावा ये हिस्ट्रीशीटर अपराधी अन्य लोगों को भी अपराध से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं.
इन सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियो का एक लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन जब से सूबे में योगी सरकार बनी है तब से ही अपराधी सरकार द्वारा सम्पत्ति जब्त, गैंगस्टर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई से परेशान हैं. जेल से वापस लौटने के बाद अब कोई खेती कर रहा है, कोई मजदूरी कर रहा है कोई फेरी लगाने का काम कर गुजर बसर कर रहा है. सुबह अपने अपने काम पर जाने से पहले और काम से वापस लौटने के बाद थानों में हाजिरी लगा रहा है.
जो हिस्ट्रीशीटर जिस दिन हाजिरी नहीं लगाता है, पुलिस उसके घर पहुँच जाती है और उसकी तलाश शुरू कर देती है. इसी के चलते चाहें जो मर्ज़ी हो ये लोग हाजिरी लगाना नहीं भूलते क्योंकि इन्हें डर है कि कही पुलिस कोई और कार्रवाई ना कर दे और इन्हें फिर से जेल जाना पड़े.
वहीं, एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना है कि जितने भी शातिर अपराधी हैं जो जेल से छूटकर आये हैं, उन सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी थानों को आदेश दिया गया है कि सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सुबह-शाम हाजरी लगवाई जाए.
WATCH LIVE TV