ऋषिकेश में छोटे बच्चों के इलाज की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी, एम्स में मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1320766

ऋषिकेश में छोटे बच्चों के इलाज की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी, एम्स में मिलेगी सुविधा

आध्यात्मिक शहर ऋषिकेश (Rishikesh) अब मेडिकल टूरिज्म (Medical Tourism) का भी बड़ा सेंटर बनने जा रहा है. उत्तराखंड ही नहीं उत्तरप्रदेश और दूसरे राज्यों के लोग मेडिकल सेवाओं के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट शुरू की गई है. 

ऋषिकेश में छोटे बच्चों के इलाज की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी, एम्स में मिलेगी सुविधा

गणेश रयाल/ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushakar Singh Dhami) ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश में पीआईसीयू ( बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई ) का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण  किया और मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाई , एम्स कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीआईसीयू के शुभारंभ से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उन्होंने एम्स ऋषिकेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीदों का केंद्र बताया. सीएम ने कहा एम्स ऋषिकेश के प्रति लोगो में अपेक्षाएं और भरोसा है. उत्तराखंड राज्य के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश एक वरदान के रुप में काम करता है. अपनी सेवा के माध्यम से जनता में विश्वास जगाता है. उन्होंने डॉक्टरों को भगवान का रूप बताया. 

यह भी पढ़ें: बदल जाएगा यूपी पुलिस के काम करने का स्टाइल, ये है योगी सरकार मॉर्डन और टेक्नोसेवी प्लान

पीएम का जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ सेवा को बढ़ाने का कार्य संपूर्ण देश में लगातार जारी है. मुख्यमंत्री ने उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एम्स की सेटेलाइट ब्रांच की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंत्रिमंडल की बैठक में किच्छा एम्स हेतु केंद्र को निशुल्क जमीन देने पर स्वीकृति बनी है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड की भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले अलग है, दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद राज्य सरकार इसे तेज गति के साथ कर रही है. उन्होंने एम्स ऋषिकेश से अन्य संस्थानों व अस्पतालों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की मदद एवं सेवा करने का आग्रह किया.

Trending news