Weekly Vrat Tyohar: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.
Trending Photos
Weekly Vrat Tyohar: हिंदू पंचांग के मुताबिक मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के नवंबर महीने के चौथे सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. सप्ताह की शुरुआत प्रदोष व्रत के साथ हो गई है. आज सोम प्रदोष व्रत है. इस हफ्ते की समाप्ति विनायक चतुर्थी के साथ हो रही है. जानें नवंबर महीने के चौथे सप्ताह के व्रत और त्योहार.
नवंबर 2022 के चौथे सप्ताह के व्रत त्योहार
21 नवंबर- दिन-सोमवार-सोम प्रदोष व्रत
अगहन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है.आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है. पूरे मनोभाव से पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत की शुरुआत 21 नवंबर को सुबह 10 बजकर 07 मिनट पर हो गई और इसका समापन 22 नवंबर को सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर होगा.
22 नवंबर- दिन-मंगलवार-मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि
धर्म शास्त्रों में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है.
23 नवंबर दिन-बुधवार- मार्गशीर्ष अमावस्या
मार्गशीर्ष माह की अमावस्या का काफी महत्व माना जाता है. इस दिन स्नान दान के साथ पितरों का तर्पण करने का महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस पितरों का तर्पण, पिंडदान करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. इसके अलावा मोक्ष के द्वार खुलते हैं. मार्गशीर्ष अमावस्या तिथि 23 नवंबर 2022 को सुबह 06 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी. अमावस्या तिथि का समापन 24 नवंबर 2022 को सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर हो जाएगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
WATCH: देखें 21 से 27 नवंबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार