Weather Update: यूपी में शीत लहर के बीच आज इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार, जानिए कब तक सताएगी सर्दी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1498910

Weather Update: यूपी में शीत लहर के बीच आज इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार, जानिए कब तक सताएगी सर्दी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने दी चेतावनी. सुबह घना कोहरा और शाम को बर्फीली हवा चलने की भी आंशका. 

Weather Update: यूपी में शीत लहर के बीच आज इन इलाकों में बूंदाबांदी के आसार, जानिए कब तक सताएगी सर्दी

Weather Update: पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने UP में ठिठुरन बढ़ा दी है. अब मौसम वैज्ञानिकों ने यूपी में भी बूंदाबांदी को लेकर चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज यानी शनिवार को लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की चेतावनी के मुताबिक, सुबह के समय घना कोहरा होने के साथ शाम तक बर्फीली हवा चल सकती है. 

3 दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं 

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. अगले 24 घंटों में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा कई पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश में अभी अगले 3 दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे. इतना ही नहीं शनिवार को कई स्‍थानों पर तेज हवा चलने के साथ गरज-चमक के साथ हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है. 

इन जिलों में अलर्ट 
सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली समेत कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा यहां रविवार को भी कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.  

 

हवाई-रेल सेवाएं प्रभावित 
घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क के साथ रेल और हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में हवाई व रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से दस डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है. मौसम विज्ञानियों का मानना है अभी तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

WATCH: किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करती है यूपी सरकार, जानें कैसे उठाएं लाभ

Trending news