UP News: लखनऊ में सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2024 में जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां का पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से अनंत संभावनाओं वाला राज्य है. यहां धार्मिक, आध्यात्मिक, ईको टूरिज्म के सभी बड़े केंद्र मौजूद हैं. आज उत्तर प्रदेश डॉमेस्टिक टूरिज्म के मामले में नंबर वन है. 2024 में जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां का पर्यटन 10 गुना बढ़ जाएगा. आज प्रदेश में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता की बात नहीं. ये सब बीते दिनों की बात हो गयी है. यूपी आज सबसे सुरक्षित प्रदेश है. दरअसल, ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 37वें इण्डियन एसोसिएशन आफ टुअर आपरेटर्स के एनुअल कन्वेंशन में देश भर से आए टूर ऑपरेटर्स से कही.
यूपी डॉमेस्टिक टूरिज्म में नंबर वन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लगभग ढाई दशक के बाद यूपी में आयटो (IATO) ने कार्यक्रम आयोजित किया था. जब 26 साल पहले यूपी में ये कार्यक्रम हुआ होगा, तब और आज के यूपी में आरको काफी फर्क महसूस हो रहा होगा. यूपी में हर प्रकार के टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. विगत पांच वर्ष में जब हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जो प्रयास किये हैं उसका प्रतिफल है कि यूपी आज डोमेस्टिक टूरिज्म में नंबर वन है.
सावन माह में एक करोड़ पर्यटक वाराणसी आए
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। दुनिया की सबसे प्राचीनतम नगरी और भारत की सांस्कृतिक आध्यात्मिक राजधानी काशी के रूप में हमारे पास है। हाल ही में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एक वर्ष पूरे हुए हैं। पहले अमूमन वाराणसी में वर्ष में एक करोड़ पर्यटक आते थे, मगर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद इस साल अकेले सावन माह में एक करोड़ पर्यटक वाराणसी आए.
अयोध्या और मथुरा के विकास में खर्च हो रहे 30-30 हजार करोड़ रुपये
सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा अयोध्या हर सनातनी की आस्था का केंद्र है. सभी यहां अपने जीवनकाल में एक बार आने की अभिलाषा रखते हैं. यहां भव्य मंदिर का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इसके अलावा दीपोत्सव के साथ ही अयोध्या में पर्यटन के विकास के लिए कई कार्य हुए हैं. यहां 30 हजार करोड़ का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब श्रीराम मंदिर का निर्माण और विकास के काम 2024 में पूरा होगा, उसके बाद यहां 10 गुना पर्यटन बढ़ जाएगा. ऐसे ही मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना भी हमारे पास है. क्या देसी और क्या विदेशी, सब मथुरा से जुड़ाव रखते हैं. वहां के आध्यात्मिक विकास के साथ ही भौतिक विकास को भी आप सभी ने महसूस किया होगा. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मथुरा-वृंदावन के विकास के लिए 25 से 30 हजार करोड़ रुपए की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट किया जा रहा है.
टूरिज्म सर्किट को डेवलप किया जा रहा
इस दौरान सीएम ने प्रयागराज का उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 के कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. मगर इतनी बड़ी तादात में लोग किसी आयोजन से जुड़ें लेकिन किसी तरह की कोई धक्का-मुक्की तक की स्थिति नहीं बनी. इसके अलावा रामायण, कृष्णा और बौद्ध सर्किट को व्यवहरिक धरातल पर उतारने का प्रयास युद्धस्तर पर चल रहा है. सीएम ने कहा कि सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु, श्रावस्ती, कौशांबी जैसे महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल यूपी में ही मौजूद हैं.
ये एयरपोर्ट हो रहे डेवलप
उन्होंने कहा कि कुशीनगर में अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट और श्रावस्ती एयरपोर्ट को डेवलप किया जा रहा है. वैदिक श्रुतियों को लिपिबद्ध करने की भूमि नैमिषारण्य भी यहीं है. इसके अलावा भगवान राम के वनवास से जुड़ा चित्रकूट भी यूपी में है. शुक्र तीर्थ, मां विंध्यवासिनी का धाम भी यहीं है. साथ ही तराई, विंध्य और बुंदेलखंड में ईको और हेरिटेज टूरिज्म की अपार संभावना है.
पहले आजमगढ़ के नाम से डरते थे लोग
सीएम ने कहा कि देश में सबसे अच्छी सड़क, रेलवे और एयर कनेक्टिविटी यूपी के पास है. हमारे पास जेवर और अयोध्या के रूप में नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि लोग कभी आजमगढ़ के नाम से डरते थे, आज उसे एक्सप्रेस वे से जोड़ते हुए, वहां हम एयरपोर्ट की सुविधा देने जा रहे हैं. इसके अलावा अलीगढ़, मुरादाबाद सहित 10 नए स्थानों पर एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं. इनमें से 5 के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू साइन हो चुका है. वहीं, वाटरवेज जो वाराणसी से हल्दिया तक जुड़ चुका है, इसे अयोध्या तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.
निवेश को पहले लगाना होता था दफ्तरों का चक्कर
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देशभर से आए टूर ऑपरेटर को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि अब यूपी में पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर कनेक्टिविटी की गारंटी है. हम बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसे और भी समृद्ध बनाने में जुटे हैं. हर स्थान पर पर्यटकों के लिए होटल पार्किंग के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं. टूरिज्म की बेहतरीन पॉलिसी आज हमारे पास है. इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जा सकता है. इसके अलावा इन्वेस्टर पार्टनर को सुरक्षा की पूरी गारंटी यूपी दे रहा है. वहीं, इन्वेस्टमेंट की पूरी प्रक्रिया बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आगे बढ़ रही है.
इस काम को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है. साढ़े 300 से अधिक औपचारिकताएं जिनके लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर दौड़ना पड़ता था, आज वो ऑटो मोड में होती जा रही हैं. उसकी मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाती है. हम यूपी के पर्यटन सेक्टर में निवेश के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं. देसी विदेशी पर्यटकों को यूपी में आमंत्रित करके ना केवल प्रदेश बल्कि देश की जीडीपी को बढ़ाने में हम योगदान दे सकते हैं. आप जो भी सार्थक प्रयास करेंगे उसमें राज्य सरकार आपका भरपूर साथ देगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड पर आधारित कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया. कार्यक्रम में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, भारतीय टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.