UP के विकास को लगेंगे पंख: होने जा रहा 80 हजार करोड़ का निवेश, 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1206196

UP के विकास को लगेंगे पंख: होने जा रहा 80 हजार करोड़ का निवेश, 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर

UP Ground Breaking Ceremony: सबसे ज्यादा निवेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है, जो लगभग 58,672 करोड़ रुपये का है. इसके तहत 1406 में से 865 प्रॉजेक्ट्स वेस्ट यूपी में शुरू किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से प्रदेश में रोजगार के 5 लाख अवसर क्रिएट किए जा सकेंगे. 

UP के विकास को लगेंगे पंख: होने जा रहा 80 हजार करोड़ का निवेश, 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर

UP Ground Breaking Ceremony: उत्तर प्रदेश को एक और बार विकास के बड़े-बड़े पंख लगने जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह राज्य में पीएम मोदी आने वाले हैं और प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद के गांव में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. इसी के साथ वह यूपी में होने वाली तीसरी 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' का हिस्सा भी बनेंगे. बड़ी खबर यह है कि इस सेरेमनी में पीएम मोदी और सीएम योगी राज्य को 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट देंगे. इन परियोजनाओं की संख्या करीब 1406 है. 

5 लाख रोजगार की उम्मीद
बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा निवेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है, जो लगभग 58,672 करोड़ रुपये का है. इसके तहत 1406 में से 865 प्रॉजेक्ट्स वेस्ट यूपी में शुरू किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से प्रदेश में रोजगार के 5 लाख अवसर क्रिएट किए जा सकेंगे. 

पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड के लिए भी निवेश
जानकारी के मुताबिक, ईस्टर्न यूपी को 290 प्रॉजेक्ट्स मिलेंगे, जिनमें 9,617 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इसके अलावा, अवध क्षेत्र में 217 परियोजनाओं की शुरुआत होगी, जिसमें 8,997 करोड़ रुपए के निवेश किया गया है. इतना ही नहीं, बुंदेलखंड में भी विकास की प्लानिंग पुरजोर है. बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में 2,938 करोड़ रुपए की 34 परियोजनाओं की शुरुआत होगी. 

ये होंगे सेक्टर्स
मिली जानकारी के अनुसार, ये इन्वेस्टमेंट आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा सेंटर, एग्रीकल्चर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हैंडलूम-टेक्सटाइल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, एमएसएमई, हाउजिंग-हेल्थकेयर, डिफेंस और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में किया जाएगा.

2018 में भी साइन किए गए थे MoU 
गौरतलब है कि 1406 प्रोजेक्ट्स में से 805 प्रॉजेक्ट्स एमएसएमई सेक्टर (MSME Sector) के हैं. इनसे 4,459 करोड़ रुपए का निवेश आएगा. वहीं, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल ने जानकारी दी थी कि कई प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जिनमें कॉमर्शियल एक्टिविटी की शुरुआत हो चुकी है. साल 2018 की 21-22 फरवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ था, जिसमें यूपी सरकार ने सरकारी और प्राइवेट कंपनियों से  4.28 लाख करोड़ रुपए के 1,045 एमओयू साइन किए थे.

 

80 हजार करोड़ निवेश की तैयारी पूरी प्रधानमंत्री कल सुबह 11:00 बजे करेंगे शुभारंभ

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-3) में 80 हजार करोड़ रुपये की और परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को सुबह करीब 11.00 बजे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपति गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी और मैथ्यू आइरीज अपने विचारों को भी साझा करेंगे. कार्यक्रम में देश दुनिया के नामी उद्योगपति भी शामिल होंगे.

निवेश के हिसाब से देखें, तो-
डेटा सेंटर के 19,928 करोड़ के 7 प्रोजेक्ट
कृषि और उससे संबंधित उद्योग के 11,297 करोड़ के 275 प्रोजेक्ट
आईटी और इलेक्ट्रानिक के 7,876 करोड़ के 26 प्रोजेक्ट
इंफ्रास्ट्रक्चर के 6,632 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट
मैन्यूफैक्चरिंग के 6,227 करोड़ के 27 प्रोजेक्ट
हैंडलूम और टेक्सटाइल के 5,642 करोड़ के 46 प्रोजेक्ट
अक्षय ऊर्जा के 4,782 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट
एमएसएमई के 4,459 करोड़ के 805 प्रोजेक्ट
हाउसिंग और व्यवसायिक के 4,344 करोड़ के 19 प्रोजेक्ट
हेल्थ केयर के 2,205 करोड़ के 8 प्रोजेक्ट
डिफेंस के 1,774 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट
वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक के 1,295 करोड़ के 26 प्रोजेक्ट
एजूकेशन के 1183 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट
फार्मा और मेडिकल सप्लाई के 1088 करोड़ के 65 प्रोजेक्ट
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के 680 करोड़ के 23 प्रोजेक्ट
डेयरी के 489 करोड़ के 7 प्रोजेक्ट
पशुपालन के 224 करोड़ के 6 प्रोजेक्ट
और 100 करोड़ की लागत से फिल्म का 1 प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है

WATCH LIVE TV

 

Trending news