UPMSP Transfer List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. बनारस से बस्ती तक संयुक्त शिक्षा निदेशकों और अन्य पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. देखें लिस्ट
Trending Photos
UP News: योगी सरकार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में शीर्ष स्तर पर बैठे अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें संयुक्त शिक्षा निदेशकों और अन्य शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. देखें लिस्ट
संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ के पद पर तैनात राम शरण सिंह को संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी बनाया गया है. जबकि बनारस में इसी पद पर तैनात प्रदीप कुमार को लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के पद पर तैनात सतीश सिंह को अयोध्या में प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है. मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बस्ती के पद पर तैनात मनोज कुमार गिरी को आगरा भेजा गया है. उन्हें अलीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर में तैनात प्रेम प्रकाश मौर्य को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी बनाया गया है. उप शिक्षा निदेशक (सेवा-1) निदेशालय प्रयागराज में तैनात राकेश कुमार को बरेली में प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाया गया है.
कृष्ण कुमार गुप्ता को प्रोन्नति के साथ अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा, शिविर कार्यालय लखनऊ भेजा गया है. सुरेंद्र कुमार तिवारी को प्रोन्नति के साथ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है. अजय कुमार द्विवेदी को अपर शिक्षा निदेशक राजकीय शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है.
ज्योति प्रसाद को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मुरादाबाद से इसी पद पर मेरठ, मंशाराम को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक पद पर झांसी से गोरखपुर, शिव लाल को अपर सचिव प्रशासन माध्यमिक शिक्षा परिषद से संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ, रेखा दिवाकर को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक को गोरखपुर से लखनऊ, ओम प्रकाश को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक लखनऊ से इसी पद पर बस्ती, रवींद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत से प्रभारी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मुरादाबाद, राजू राणा को जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा से प्रभारी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक कानपुर के पद पर जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें
वेतन में 100 रुपये का अंतर अब 32 हजार हो गया, लखनऊ में हजारों शिक्षकों का प्रदर्शन
UP LIVE News: मौसम से लेकर सियासी माहौल तक प्रदेश से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें यहां
WATCH: कैबिनेट की बैठक में संस्कृत विद्यालयों से जुड़े प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर