UP News: यूपी बोर्ड के छात्रों के पास मौका, स्कॉरशिप के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1439564

UP News: यूपी बोर्ड के छात्रों के पास मौका, स्कॉरशिप के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए डिटेल

UP Board Scholarship 2022: बोर्ड ने छात्रवृत्ति के लिए स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर यूपी बोर्ड के 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल मेधावी छात्र 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP News: यूपी बोर्ड के छात्रों के पास मौका, स्कॉरशिप के लिए 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानिए डिटेल

UP Board Scholarship 2022: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए मेधावी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. बोर्ड ने छात्रवृत्ति के लिए स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ा दी है. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर यूपी बोर्ड के 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल मेधावी छात्र 30 नवंबर तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बोर्ड ने तय किए मानक, छात्रवृत्ति के लिए रखी ये शर्त
बोर्ड की तरफ से इसके लिए जरूरी मानक भी तय किए गए हैं. जिसमें विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के क्रमशः 347, 341 व 321 अंक निर्धारित किए गए हैं. जिन छात्रों की संख्या 11460 की बताई जा रही है. हालांकि बोर्ड की तरफ से यह शर्त रखा गया है कि छात्रवृत्ति के लिए योग्य मेधावी अभ्यर्थियों को किसी न किसी उच्च शिक्षण संस्थान में रेगुलर पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो.  इसके लिए प्रवेश लिए गए संस्थान के स्तर से आवेदन पत्र अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है. 

स्कॉलरशिप विज्ञान, कॉमर्स, और मानविकी वर्ग के लिए 3:2:1 के अनुपात में दी जाएगी. बता दें, छात्रवृत्ति पाने के लिए स्टूडेंट को अपना आधार नंबर बैंक एकाउंट से लिंक करना होगा. इसके अलावा स्कॉलरशिप योजना के लिए अप्लाई करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए. वहीं, जिन छात्रों के परिवारों की आय 8 लाख से ज्यादा है और वो कटऑफ क्लियर कर चुके हैं. लेकिन वो आवेदन नहीं कर सकते हैं. 

30 नवंबर तक छात्रवृ्त्ति के लिए कर सकते हैं आवेदन
छात्र इस संबंध में अधिक जानकारी शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें, पहले आवेदन के लिए पोर्टल पर 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की तारीख तय की गई थी, जिसे अब 30 नवंबर तक तक बढ़ा दिया गया है. 

(प्रयागराज से मो.गुफरान की रिपोर्ट)

WATCH: अब घर बैठे मिलेगा राशन कार्ड, जानें ऑनलाइन आवेदन का पूरा तरीका और राशन कार्ड के फायदे​

Trending news