UP Board 12th Topper 2022: यूपी बोर्ड 12वीं में बाराबंकी के योगेश बने सेकंड टॉपर, रोशन किया जिले का नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1224775

UP Board 12th Topper 2022: यूपी बोर्ड 12वीं में बाराबंकी के योगेश बने सेकंड टॉपर, रोशन किया जिले का नाम

योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के रहने वाले छात्र हैं. वह बाराबंकी जिले के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करके कॉलेज और मां-बाप का नाम रोशन किया है. बाराबंकी के इसी कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है. 

UP Board 12th Topper 2022: यूपी बोर्ड 12वीं में बाराबंकी के योगेश बने सेकंड टॉपर, रोशन किया जिले का नाम

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बारहवीं में प्रदेश टॉपर फतेहपुर की दिव्यांशी रहीं. इन्होंने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त किए, वहीं 95 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे. 

योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र के रहने वाले छात्र हैं. वह बाराबंकी जिले के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. योगेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करके कॉलेज और मां-बाप का नाम रोशन किया है. बाराबंकी के इसी कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा ने 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं, यहीं के प्रवीण कुमार ने 93.40 फीसदी अंकों हासिल करके छठा स्थान हासिल किया है. छात्रों का रिजल्ट आने के बाद कॉलेज और परिवार में खुशी का माहौल है. 

फतेहपुर जनपद की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत के साथ यूपी टॉप किया है. बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले योगेश प्रताप सिंह 95 प्रतिशत के साथ यूपी में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, प्रयागराज की अंशिका यादव को भी दूसरा स्थान मिला है. इन्होंने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. वहीं फतेहपुर के बालकृष्ण ने तीसरा स्थान पाया है. 

बता दें, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. इंटरमीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा, 90.15 पीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई. 81.21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. लड़कों की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं. वहीं, 2021 कोविड काल में 97.47 छात्र तो 98.04 फीसदी छात्राएं पास हुई थी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news