यूपी एटीएस का ऑपरेशन, सीमा हैदर पर बवाल के बीच अवैध तरीके से भारत में रह रहे 74 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1793461

यूपी एटीएस का ऑपरेशन, सीमा हैदर पर बवाल के बीच अवैध तरीके से भारत में रह रहे 74 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के Mathura में सुबह तड़के ATS ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर थाना जैंत क्षेत्र में यहां रह रहे रोहिंग्या को दबोचा है.

यूपी एटीएस का ऑपरेशन, सीमा हैदर पर बवाल के बीच अवैध तरीके से भारत में रह रहे 74 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

कन्हैया लाल/मथुरा: सीमा हैदर पर बवाल के बीच अवैध तरीके से भारत में रह रहे 74 रोहिंग्या मुसलमान को यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है. डीजीपी के निर्देश पर यूपी पुलिस ने प्रदेश भर में रोहिंग्या के खिलाफ अभियान चलाया. इसको लेकर यूपी एटीएस ने पुलिस के साथ मिलकर 74 रोहिंग्या को किया गिरफ्तार किया है, जिसमें से सहारनपुर और मेरठ से दो-दो रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है, तो वहीं हापुड़ से 12 और अलीगढ़ से 7 को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा यूपी एटीएस ने मथुरा से 29 पुरुष रोहिंग्या गिरफ्तार किए हैं और 14 महिला रोहिंग्या को गिरफ्तार किया गया है.

उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को यूपी ATS ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से टीम इनकी फिराक में थी. वहीं UP-ATS ने प्रदेश के अलग अलग जिले से कुल 74 रोहिंग्या पकड़े हैं, जिसमें मथुरा से 31, अलीगढ़ से 17, गाजियाबाद से 4, हापुड़ से 13, मेरठ-सहारनपुर से 2-2 रोहिंग्या अरेस्ट किये हैं.  Mathura में सुबह तड़के ATS ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर थाना जैंत क्षेत्र में यहां रह रहे रोहिंग्या को दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार ATS और मथुरा पुलिस कई करीब आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई में 40 रोहिंग्या मुसलमा को गिरफ्तार किये गए हैं.

 

 

बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचा
बांग्लादेश से भारत मे घुसपैठ कर चुके रोहिंग्या मुसलमानों पर योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू के दिया है, जिसका एक बड़ा उदाहरण मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में उस वक्त दिखने को मिला जब UP ATS की टीम के साथ मथुरा पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और PSC की बटालियन ने सुबह तड़के ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया है. ये मुसलमान सैकड़ों की तादात में झुग्गियां बना कर लंबे समय से रह रहे हैं. व्यस्कों से अधिक संख्या में बच्चे यहां देखने को मिले. मिली जानकारी के मुताबिक  इन बच्चों को ट्रेंड करने के लिए एक मौलवी यहां इनको उर्दू के साथ-साथ तमाम तरह की तालीम दिया करता है.

रात दो बजे पहुंची टीम 
यूपी ATS को जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के अलहपुर और कोटा गांव के बीच मुसलमान झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उन्हें यह भी जानकारी मिली कि यह सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आये और यहां पर जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं. इसके बाद यूपी ATS ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू की, तो यह जानकारी सही साबित हुई. इसके बाद टीम मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे और एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने के साथ एक टीम बनाई और आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर अलाहपुर गांव के पास बनी झुग्गी झोपड़ीयों पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की.  मिली जानकारी के मुताबिक यहां टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की. आधी रात को पहुंची टीम ने पहले तो सभी के कागज चेक किये और बाद में करीब 40 रोहिंग्या मुसलमानों को हिरासत में लिया. 

WATCH: भोलेनाथ की दीवानी हुई झांसी की गोल्डी, भगवान शिव से रचा ली शादी

Trending news