Barabanki News: पूरा मामला बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर भगौली गांव का है. जहां की निवासी 50 वर्षीय शकुंतला देवी आशा बहू के पद पर काम कर रही थीं.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टीकाकरण के दौरान एक आशा बहू अचानक बेहोश हो गई. आननफानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक आशाबहू के पति ने डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद डिप्टी सीएमओ ने परिजनों को मामले की जांच कराने के साथ आशा बहू के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
परिजनों ने किया हंगामा
पूरा मामला बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर भगौली गांव का है. जहां की निवासी 50 वर्षीय शकुंतला देवी आशा बहू के पद पर काम कर रही थीं. भगौली में ड्यूटी के दौरान टीकाकरण करने के लिए वह गई थीं. तभी वह अचानक वहां बेहोश होकर गिर गयी. यह देख मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने आननफानन उन्हें सीएचसी भेजा. वहां पर मौजूद डाक्टरों ने इलाज तो शुरू कर दिया, लेकिन वह आशा बहू को बचा नहीं सके. मृतक आशाबहू के पति सत्यवान ने सीएचसी प्रभारी और डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
पति ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लगाया यह आरोप
मृतक आशा बहू के पति सत्यवान ने बताया कि उसकी पत्नी 45 मिनट तक तड़पती रही, लेकिन अस्पताल के किसी भी कर्मचारी ने उसे हाथ तक लगाना मुनासिब नही समझा. उनका कहना है कि अगर समय से उसका इलाज किया जाता तो वह बच सकती थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी.
वहीं, सीएचसी में मौजूद डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय बाबू ने परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि मृतक आशाबहू को जो भी लाभ विभाग द्वारा मिलना है उसको दिलाया जायेगा. वहीं उसके स्थान पर उसके परिवार की एक महिला को रखने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जायेगा. मामले की पूरी जांच की जाएगी. अगर इलाज में लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद जाकर परिजन शांत हुए.