मशहूर अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड का विरोध शुरू हो गया है. फिल्म के निर्माता, राइटर समेत 9 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन इटावा में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Trending Photos
अन्नू चौरसिया/इटावा: इटावा के थाना सिविल लाइन इलाके में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अजय देवगन की आने वाली फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर रिलीज होने के बाद आपत्ति जताई है. इस पूरे मामले में महासभा के लोगों का कहना है कि आजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की वेशभूषा और डायलॉग बहुत ही अपमानजनक है. इसको लेकर हम लोगों को आपत्ति है. इसमे फिल्म के प्रॉड्यूसर व अभिनेता समेत 9 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई. अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन होगा.
मांग नहीं माने जाने पर प्रदर्शन की चेतानी
नाराज लोगों का कहना है कि यदि फिल्म में आपत्तिजनक बातें नहीं हटाई गईं तो रिलीज के समय सड़क पर आकर विरोध करेंगे. फिल्म के निर्माता को भगवान चित्रगुप्त के बारे में जानकारी नहीं है. अगर होती तो भगवान चित्रगुप्त के रूप को पैंट-शर्ट में नहीं व्यक्त करते. वहीं इस मामले में इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में आया है. ऑनलाइन शिकायत की गई है लेकिन अभी ऑनलाइन एफआईआर शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत आती है तो तो इसकी जांच कराकर जो भी उचित और नियमों के अनुरुप कार्यवाई होगी वह की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Barabanki: एक ही मासूम पर दो परिवार कर रहे थे दावा, डीएनए रिपोर्ट से हुआ फैसला
वेशभूषा और डायलॉग से आपत्ति
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रायजादाके मुताबिक हमने सिविल लाइन थाने में एफआईआर की है. फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकन जो ट्रेलर रिलीज किया गया है, उसमें अभिनेता अजय देवगन को चित्रगुप्त के किरदार में दिखाया गया है.चित्रगुप्त को जिस वेशषूभा में दिखाया गया है और जो डायलॉग हैं, वह अपमानजनक हैं. संगठन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ ही सेंशर बोर्ड से भी गुहार लगाने की तैयारी में है. 9 सितंबर 2022 को फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म में अजय देवगन के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और मशहूल एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.