July 2023 Vrat Tyohar list : जुलाई के व्रत त्योहार, जानें सावन के महीने में हरियाली तीज समेत त्योहारों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1753060

July 2023 Vrat Tyohar list : जुलाई के व्रत त्योहार, जानें सावन के महीने में हरियाली तीज समेत त्योहारों की पूरी लिस्ट

सावन यानी की महादेव का सबसे प्रिय महीना. इस बार सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि इस बार सावन लगभग दो माह का होगा. 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक होगा.

July 2023 Vrat Tyohar list : जुलाई के व्रत त्योहार, जानें सावन के महीने में  हरियाली तीज समेत त्योहारों की पूरी लिस्ट

Sawan 2023: सावन यानी की महादेव का सबसे प्रिय महीना. इस बार सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि इस बार सावन लगभग दो माह का होगा. 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक होगा. सावन का महीना शिव जी को तो समर्पित है ही, साथ ही भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन और सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज भी इसी माह में होता है. इस माह के शुरू होते ही कई व्रत और त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है. 

शिव की उपासना करने से होती है मुराद पूरी 
सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियां के लिए काफी खास माने जाते हैं. अधिकमास होने की वजह से इस बार सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. कहा जाता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. साथ ही सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. ऐसे में देखा जाए तो सावन में कई धार्मिक पर्व मनाए जाते हैं.

सावन में पड़ने वाले व्रत अरु त्योहार
4 जुलाई दिन मंगलवार को सावन का आरंभ होगा. इसके बाद 6 जुलाई गुरुवार को संकष्टी चतुर्थी है इसके अलावा 13 जुलाई दिन गुरुवार को कामिका एकादशी है. 15 जुलाई शुक्रवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. 16 जुलाई रविवार को कर्क सक्रांति है. इसके बाद 17 जुलाई सोमवार को श्रावण अमावस्या है. 29 जुलाई शनिवार को पद्मिनी एकादशी है तो 30 जुलाई दिन रविवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

1 से 16 अगस्त तक पड़ रहे है ये पर्व 
1 अगस्त, मंगलवार को पूर्णिमा व्रत पड़ रहा है
4 अगस्त, शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी पड़ रहा है
12 अगस्त, शनिवार को परम एकादशी पड़ रहा है
13 अगस्त, रविवार को प्रदोष व्रत पड़ रहा है
14 अगस्त, सोमवार को मासिक शिवरात्रि पड़ रहा है
16 अगस्त, बुधवार को अमावस्या पड़ रहा है पड़ रहा है

17 से 31 तक ये पर्व 
17 अगस्त, गुरुवार को सिंह संक्रांति पड़ रहा है
19 अगस्त, शनिवार को हरियाली तीज पड़ रहा है
21 अगस्त, सोमवार को नाग पंचमी पड़ रहा है
27 अगस्त, रविवार को श्रावण पुत्रदा एकादशी पड़ रहा है
28 अगस्त, सोमवार को प्रदोष व्रत पड़ रहा है
29 अगस्त, मंगलवार को ओणम/थिरुवोणम पड़ रहा है
30 अगस्त, बुधवार को रक्षा बंधन पड़ रहा है
31 अगस्त, गुरुवार को श्रावण पूर्णिमा व्रत पड़ रहा है

सावन में सोमवार 
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है 
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है 
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को है 
सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को है 
सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है 
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त को है 
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त को है 
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त को है 

सावन में 9 मंगला गौरी व्रत 
पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई 2023 को है 
दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई 2023 को है 
तीसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई 2023 को है 
चौथा मंगला गौरी व्रत 25 जुलाई 2023 को है 
पांचवा मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त 2023 को है 
छठा मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त 2023 को है  
सातवा मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त 2023 को है 
आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त 2023 को है 
नौवां मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त 2023 को है 

WATCH: मंगल का सिंह राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में अब होगा मंगल ही मगंल

Trending news