Sawan 2022: काशी में बाबा विश्वनाथ के अनोखे भक्त, सालों से चढ़ा रहे हैं गोलगप्पा व बनारसी पान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1260419

Sawan 2022: काशी में बाबा विश्वनाथ के अनोखे भक्त, सालों से चढ़ा रहे हैं गोलगप्पा व बनारसी पान

Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ के नगरी में उनके भक्त भी उनकी तरह ही अड़ भंगी व मदमस्त होते हैं. इस शहर में भक्तों की एक अनोखी श्रृंखला है, जहां एक से बढ़कर एक भक्त बाबा के लिए समर्पित नजर आते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बाबा काशी विश्वनाथ को बेलपत्र, भांग और धतूरा प्रिय है, लेकिन काशी में भक्त भगवान को अपने श्रद्धा भाव से अनोखी चीजों का भोग लगाते हैं. 

Sawan 2022: काशी में बाबा विश्वनाथ के अनोखे भक्त, सालों से चढ़ा रहे हैं गोलगप्पा व बनारसी पान

जयपाल/वाराणसी: काशी अपनी अद्भुत परंपरा के लिए जानी जाती है. यही कारण है कि दुनिया भर से भक्त काशी में खींचे चले आते हैं. बाबा विश्वनाथ के नगरी में उनके भक्त भी उनकी तरह ही अड़ भंगी व मदमस्त होते हैं. इस शहर में भक्तों की एक अनोखी श्रृंखला है, जहां एक से बढ़कर एक भक्त बाबा के लिए समर्पित नजर आते हैं. 

बाबा को चढ़ाते हैं सिंघाड़ा पान
ऐसे ही भोलेनाथ के एक भक्त हैं भुल्लन पान वाले, इनके यहां से पिछले डेढ़ सौ सालों से बाबा भोले को मंगला आरती पर लगने वाले पान के भोग को भेजा जाता रहा है. दरअसल भुल्लन के दादा बाबा भोले के लिए पान का भोग लगाया करते थे. आज भी उसी परंपरा को जिंदा रखते हुए भुल्लन हर रोज मंगला आरती में बाबा के लिए सिंघाड़ा पान लगाते हैं. 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बाबा काशी विश्वनाथ को बेलपत्र, भांग और धतूरा प्रिय है, लेकिन काशी में भक्त भगवान को अपने श्रद्धा भाव से अनोखी चीजों का भोग लगाते हैं. ढूंढी राज गली में स्थित दुकान के मालिक भुल्लन का परिवार करीब 150 सालों से बाबा विश्वनाथ के लिए पान तैयार करता है. यही पान बाबा को आरती में चढ़ाया जाता है. इस पान में ताम्बूल और कत्थे के साथ ही लौंग का प्रयोग किया जाता है. उनके दादा ने इसकी शुरुआत की थी जो आज भी अनवरत जारी है. 

शिवलिंग पर भूलकर भी ना चढ़ाएं ये 6 चीजें वरना भोले बाबा हो जाएंगे नाराज, नहीं मिलेगा पूजा का फल

बाबा को गोल गप्पे के साथ जामुन का लगता है भोग
बाबा भोलेनाथ के भक्तों की कड़ी में एक शख्स हैं राजू गुप्ता. ये रोज अपनी चाट की दुकान पर बाबा विश्वनाथ के लिए गोलगप्पा तैयार करते हैं. दुकान लगने के बाद,सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के लिए गोलगप्पा और जामुन उनके दरबार में पहुंचा कर भोग लगाते हैं. 

राजू का मानना है कि बाबा को गोलगप्पा और उसके साथ जामुन बेहद पसंद है. इसीलिए वह सबसे पहले बाबा को भोग लगाते हैं. इससे उनके आय में वृद्धि भी हो रही है. राजू के अनुसार बाबा की असीम कृपा से लोग बड़ी तादाद में गोलगप्पा व चाट खाने आते हैं. राजू के गोलगप्पे व चाट की खासियत यह है कि वह बिना लहसुन प्याज के ही इसे बनाते हैं और खूब स्वादिष्ट होता है. राजू य़ह सब पिछले कुछ सालों से करते आ रहे हैं. 

Sawan 2022: सावन में लगाएं ये 4 पौधे, बरसेगी शिवजी की कृपा, आएगी सुख-समृद्धि

भक्त अपनी श्रद्धा व आस्था से चढ़ाते हैं प्रसाद
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा के अनुसार बाबा भोलेनाथ को गंगा जल, बेलपत्र, रुद्राक्ष व भांग, धतूरा चढ़ाकर भक्त अपनी मुरादें पूरी करते हैं. काशी में भक्त अपने श्रद्धाभाव के हिसाब से उन्हें कई  तरह के प्रसाद व भोग लगाते हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news