Sambhal: संभल में ठंड से बचने को हीटर जला कर सो रहे पति पत्नी की मौत, 1 साल के बच्चे की हालत नाजुक
Advertisement

Sambhal: संभल में ठंड से बचने को हीटर जला कर सो रहे पति पत्नी की मौत, 1 साल के बच्चे की हालत नाजुक

Sambhal: संभल में ठंड से बचने को हीटर जला कर सो रहे पति पत्नी की मौत, 1 साल के बच्चे की हालत नाजुक

Sambhal: संभल में ठंड से बचने को हीटर जला कर सो रहे पति पत्नी की मौत, 1 साल के बच्चे की हालत नाजुक

सुनील सिंह /संभल : उत्तर प्रदेश के संभल शहर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. ठंड से बचने के लिए घर के कमरे में गैस का हीटर जला कर सो रहे परिवार को भारी  पड़ गया.  कमरे में जलाए गए गैस हीटर की गैस से दम घुटने से पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 1 साल के बच्चे की हालत काफी नाजुक बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी मिलते हीं बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती  करवाया गया हैं.  दंपट्टी की मौत के बाद घर परिवार में मातम का माहौल बना हुआ हैं. घटना की जानकारी मिलते हीं तहसील प्रशासन और पुलिस अधिकारी मृतक के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं. 

कमरे में गैस का हीटर जला कर सो गए थे दंपट्टी 
ज्यादा ठंड होने के कारण दंपट्टी ने रात के समय अपने कमरे में गैस का हीटर जला रखा था. और कमरे में बाहर से ठंडी हवा ना आए इसलिए सभी दरवाजे ब्नद कर दिए.  कुछ देर बाद दंपट्टी और उनका एक साल का बच्चा उसी कमरे में सो गए. कमरे में कोई खिड़की और रोशनदान न होने और दरवाजा बंद होने से घर  मे जल रहे गैस हीटर से सलमान और उसकी पत्नी का दम घुट गया जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई, वही एक साल के मासूम की हालत नाजुक बनी हुई हैं. 

दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं दे रहे थे आवाज़
सुबह 10 बजे तक जब सलमान के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के अन्य लोगों ने सलमान के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से जब काफी देर तक कोई आवाज़ नहीं आई और दरवाजा नहीं खुला. तब परिवार को अनहोनी होने की आशंका से कमरे के दरवाजे को तोड़ना पड़ा. वहां का नज़ारा देख कर घर परिवार के पैरो तले ज़मीन खिसक गईं. कमरे के अंदर सलमान और उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं. जबकि 1 साल के मासूम बच्चे की  हालत काफी नाजुक थीं. आनन फानन मे सलमान उसकी पत्नी और बच्चे को चंदोसी निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर नें प्राथमिक जांच के बाद सलमान और उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. जबकि बच्चे हालत नाजुक बताई हैं.

Trending news