RBI: सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि एक हजार का नोट वापस आ रहा है. साथ ही 500 का नोट भी वापस लिया जा सकता है. बाजार में चल रही इन भ्रामक खबरों को लेकर रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने बयान दिया है.
Trending Photos
RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया जा चुका है. 30 सितंबर 2023 तक की इनको बैंकों से एक्सचेंज किए जा सकते हैं. यानी साफ है कि अब 2 हजार का नोट सर्कुलेशन में नहीं रहेगा. इन्हीं सब के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि एक हजार का नोट वापस आ रहा है. साथ ही 500 का नोट भी वापस लिया जा सकता है.
क्या बोले आरबीआई गवर्नर
बाजार में चल रही इन भ्रामक खबरों को लेकर रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने एकदम स्पष्ट कर दिया है कि ना ही 5 सौ का नोट बदलने जा रहा है और न ही अभी 1000 का नोट लाने का कोई इरादा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अटकलों से बचकर रहें.
आधे नोट आए वापस
मीडिया को जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने बताया कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार रुपये के नोट अब तक वापस आ चुके हैं. यह 31 मार्च 2023 तक प्रचलन में 2000 के नोटों का आधा हैं. बता दें कि 30 सितंबर 2023 तक लोग 2 हजार के नोटों को वापस करा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर उड़ी थीं ये अफवाह
दरअसल 2 हजार रुपये के नोट से पहले 5 सौ और एक हजार के पुराने नोट चलन में थे. जिनको नोटबंदी के दौरान बंद किया गया था. इसके बाद 5 सौ और एक हजार का नोट बंद हो गया और उसकी जगह 2 हजार और पांच सौ का नया नोट जारी किया गया. इसी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थीं कि 2 हजार का नोट बंद हो रहा है तो उसकी जगह फिर से 500 और 1000 का पुराना नोट वापस आएगा. PIB Fact Check में भी इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फर्जी पाया था.
WATCH: Wifi का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले सावधान, सेहत को पहुंचाता है ऐसे नुकसान