Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: फटाफट दूर करें कंफ्यूजन, राखी बांधने के लिए इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त, जानें बांधने का सही समय
Advertisement

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: फटाफट दूर करें कंफ्यूजन, राखी बांधने के लिए इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त, जानें बांधने का सही समय

Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat:  रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते हुए आरती उतारती हैं.. भगवान से उनके जीवन में सुख-समृद्धि और लंबी आयु कामना करती हैं.... इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया भी रहेगा. ..इस बार सुबह से शाम तक भद्रा रहेगी.  ऐसे में आइए जानते हैं रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 

 

 Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat: फटाफट दूर करें कंफ्यूजन, राखी बांधने के लिए इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त, जानें बांधने का सही समय

Raksha Bandhan 2022: भारत अपने त्योहारों और विशेष अवसरों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक त्योहार रक्षाबंधन है, जो भाई बहन के पवित्र रिश्ते को सार्थक करता है. भाई बहन के इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. ये त्योहार भाई-बहन के बीचे प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. वहीं भाई बहन की रक्षा करने वचन देता है. लेकिन इस साल इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन है. इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया भी रहेगा. इस बार सुबह से शाम तक भद्रा रहेगी.  ऐसे में आइए जानते हैं रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त कब रहेगा.

Raksha Bandhan 2022: राखी पर भद्रा का साया: रक्षाबंधन 11 को मनाएं या 12 को! जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

भद्रा के कारण बनी हुई है उलझन

इस साल रक्षाबंधन की तिथि और समय को लेकर उलझन बना हुआ है. इसका कारण भद्रा है...भद्रा का साया लगने के कारण लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि वह 11 अगस्त या फिर 12 अगस्त को मनाया जाएगा. कुछ लोग 11 अगस्त को राखी मनाने की बात कर रहे हैं लेकिन साथ में यह भी कर रहे हैं कि राखी बंधवाने का समय इस दिन काफी कम रहेगा. कहने का मतलब है कि राखी बांधने का शुभ योग कम होगा. जबकि कुछ लोग 12 अगस्त को राखी बनाने की बात कह रहे हैं. इस दिन आपको शुभ समय ज्यादा मिलेगा. आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन का पर्व कब और किस शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा.

किस मुहूर्त में और बांधे राखी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल रक्षाबंधन पर्व 11 अगस्त 2022 को पड़ने जा रहा है, जिसमें अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा में भद्रा दोष बना हुआ है. पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2022 को सूर्योदय के साथ चतुर्दशी तिथि रहेगी और इस दिन सुबह 10:58 से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी. जिसके साथ भद्रा भी लग जाएगी जो कि इस दिन रात को 08:50 बजे तक रहेगी. चूंकि शास्त्रों में भद्राकाल में श्रावणी पर्व को मनाने के लिए निषेध किया गया है, ऐसे में रात्रि 08:50 के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा. भद्रा में राखी बांधना शुभ (Raksha Bandhan 2022 Muhurat) नहीं माना गया है

रक्षाबंधन 2022 पर भद्रा काल
राहुकाल-11 अगस्त दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से 3 बजकर 47 मिनट तक रहेगा
रक्षा बंधन भद्रा समाप्त-रात 8 बजकर 24 मिनट से 9 बजकर 47 मिनट तक रहेगा

इस समय नहीं लगेगा भद्रा का दोष
रक्षाबंधन के दिन लगने वाली भद्रा का निवास पृथ्वी लोक पर न होकर पाताल लोक पर है. रक्षा बंधन के दिन घटित होने वाली भद्रा वृश्चिका भद्रा है. सर्पिणी भद्रा नहीं होने के कारण यदि बहुत मजबूरी हो तो बहनें अपने भाई को शाम 6:08 से रात 8 बजे के बीच भी राखी बांध सकती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Rakshabandhan 2022: जन्म लेते ही शनिदेव की बहन ने मचाया था प्रलय, कांपने लगे थे देवता, जानें कौन हैं भ्रद्रा, राखी पर मंडरा रहा है साया
 

 

Trending news