Noida Twin Towers Demolition: कल यानी 28 अगस्त दोपहर 2.30 बजे नोएडा के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक के ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा. जानिए इससे जुड़ी खास बातें...
Trending Photos
Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93ए में बने भारत के सबसे ऊंचे कंस्ट्रक्शन ट्विटन टावर के जमींदोज होने में बस कुछ ही समय बाकी रह गया है. कल यानी 28 अगस्त दोपहर 2.30 बजे ब्लास्ट होते ही चंद सेकेंड में अवैध तरीके से बने ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा. बिल्डिंग को गिराने में करीब 3,700 किलो विस्फोटक लगाया गया है. आइए जानते हैं ट्विन टावर को गिराने, इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और सुरक्षा के इंतजाम कैसे रहेंगे.
सबसे पहले आपको बताते हैं कल क्या होगा...
- सुबह 6:30 बजे- NDRF की टीम पहुंचेगी.
- सुबह 7 बजे
500 मीटर के दायरे की सोसायटी खाली होंगी.
- सुबह 9 बजे
सभी सर्विस बंद होंगी.
- दोपहर 2:30 बजे
टावर में ब्लास्ट होगा.
- 3:15 बजे
पॉल्यूशन सेंसर एक्टिव होंगे.
- 3:30 बजे
NDRF, CBRI की टीम मौके पर रहेंगी.
- 5:00 PM
बंद सर्विस शुरू होंगी.
- 7:00 बजे
सोसायटी में लोगों को एंट्री दोबारा शुरू होगी.
सवाल - टावर के पास रहने वालों को क्या हिदायत?
जवाब - टावर के पास रहने वालों को टावर से दूर रहना होगा, खिड़की, दरवाजे, बिजली, पानी, एसी, गैस कनेक्शन बंद रखने होंगे.
सवाल - ब्लास्ट के बाद क्या होगा?
जवाब - ब्लास्ट के बाद 3 KM तक धूल रहेगी, जिसको छंटने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा.
सवाल - मलबा कब तक उठेगा?
जवाब - मलबा उठने में करीब 90 दिन का समय लगेगा.
सवाल - 28 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?
जवाब -हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.
ट्विन टावर और धमाके जुड़ी खास बातें
- लंबाई 103 मीटर
- मंजिल - 32
- ब्लास्ट का समय 28 अगस्त दोपहर 2.30 बजे
- 3.700 KG बारूद
ट्विन टावर में जब धमाका होगा तो...
- इमारतें एक बार में नहीं गिरेंगी
- पहले सियान टावर गिरेगा, एपेक्स टावर बाद में गिरेगा.
- एपेक्स टावर में 11 धमाके होंगे.
- सियान टावर में 10 धमाके होंगे.
- मलबा बनने में 4-5 सेकेंड का समय लगेगा.
- 35 हजार घन मीटर मलबा जमा होगा.
- 21 हजार घन मीटर मलबा फेंका जाएगा.
- बाकी मलबा ट्विन टावर के नीचे भरा जाएगा.
- मलबे के ट्रक के साथ ट्रक के 12 सौ से 13 सौ फेरे लगेंगे.
- करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.