Noida Metro : 50 रुपये हों तो ही नोएडा के मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करना, यात्रियों के लिए नए नियम तय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1527007

Noida Metro : 50 रुपये हों तो ही नोएडा के मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करना, यात्रियों के लिए नए नियम तय

नये साल में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट कार्ड से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये नया नियम

Noida Metro : 50 रुपये हों तो ही नोएडा के मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करना, यात्रियों के लिए नए नियम तय

बलराम पांडे/नोएडा : अगर आप नोएडा में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से यात्रा करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. NMRC के नये फैसले के मुताबिक मेट्रो स्टेशन मे प्रवेश के लिए कार्ड मे 50 रुपया बेलैंस होना जरुरी है. ये नया नियम इसी साल 16 जनवरी लागू होगा. नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले करीब 25 हजार कार्ड धारको हैं. इससे पहले सिर्फ 10 रुपये कार्ड में मिनिमम बैलेंस रखना होता था. 

भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
बताया जा रहा है कि मेट्रो स्टेशनों के अंदर भीड़भाड़ को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. NMRC नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की प्लानिंग, मैनेजमेंट और कंस्ट्रक्शन वर्क की देखरेख करता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विस्तार के साथ एनएमआरसी का रुट बढ़ता जा रहा है. कॉर्पोरेशन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइनें बनाकर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है. अब तक, NMRC पर प्रतिदिन 45,000 से अधिक लोग मेट्रो ट्रेनों से यात्रा करते हैं. भीड़ बढ़ने की वजह से मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकासी गेट पर लंबी लंबी कतार लग जाती हैं. इसके बाद ऑपरेटर से पहले रिचार्ज फिर गेट खुलवाने में पैसेंजर्स और कर्मचारियों दोनों समय लगता था. ऐसे में अब वहीं कार्ड काम करेंगे जिनमें मिनिमम बैलेंस 50 रुपए होगा.

WATCH: बंदे की ये बाइक कमाल है, हॉर्न छोड़कर सब बजता है

Trending news