Vice Presidential Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वहीं, विपक्षी दलों ने बतौर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मार्ग्रेट अल्वा (Margaret Alva) के नाम का ऐलान किया है.
Trending Photos
Vice Presidential Election 2022: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. वहीं, विपक्षी दलों ने बतौर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर मार्ग्रेट अल्वा (Margaret Alva) के नाम का ऐलान किया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने या ऐलान किया. बता दें कि अल्वा कांग्रेस की सीनियर नेता हैं.
कौन हैं विपक्षी उम्मीदवार अल्वा
विपक्ष की तरफ से आज उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर मार्गरेट अल्वा का नाम घोषित किया गया है. अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था. वह कांग्रेस की पुरानी कार्यकर्ता हैं. साल 1975 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाया गया. वह कुल 4 बार राज्यसभा की सदस्य भी रही हैं. साल 1999 में वह लोकसभा की सदस्य भी चुनी गईं. बता दें कि वह गोवा की राज्यपाल भी रह चुकी हैं.
जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी की शनिवार शाम को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया.