जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि क्या सनातन धर्म पर कोई संकट है, जो आपने सनातन धर्म को बचाने की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर कोई संकट नहीं है, दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा है क्योंकि हिंदू एक हो रहा है.
Trending Photos
Mahant Dhirendra Krishna of Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म पर कोई संकट नहीं है, दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा है क्योंकि हिंदू एक हो रहा है.
ये है बातचीत के मुख्य सवाल जवाब
सवाल: क्या सनातन धर्म पर कोई संकट है, जो आपने सनातन धर्म को बचाने की बात कर रहे हैं.
जवाब: सनातन धर्म पर कोई संकट नहीं है, दूसरे धर्म वालों को संकट हो रहा है क्योंकि हिंदू एक हो रहा है.
सवाल: मदनी ने कहा कि अल्लाह और ॐ एक हैं
जवाब: उन्होंने कहा कि ॐ और अल्लाह एक है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि वो भी सनातनी हैं, सबको पता है कि ॐ कुरान मैं नहीं है.
सवाल: मदनी कह रहे हैं कि भारत इस्लामिक देश है
जवाब: हमारे गांव मे एक पागल था , वो अपने आप को प्रधानमंत्री कहता था... उसका क्या कर सकते हैं..
सवाल: स्वामी प्रसाद मौर्य के मुद्दे पर सवाल
जवाब: किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करना है.
सवाल: मदनी के घर वापसी वाले बयान पर क्या बोले शास्त्री जी
जवाब: बात उनकी अच्छी है, कौन अपने आपको लूटता हुआ देखना चाहता है बचने का कोई रास्ता तो चाहिए नहीं तो हर्ट अटैक हो जायेगा.
सवाल: कमालनाथ आए तो आपके पास लेकिन कहा कि संविधान से देश चलता है
जवाब: अच्छी बात है, मैंने क्या संविधान के खिलाफ़ बात बोला है क्या ?
भारत की एक तिहाई आबादी हिंदू है, जब वो तिलक लगाएगा और हिंदू राष्ट्र की मांग करेगा तो संविधान मे बदलाव होगा और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा,
सवाल: आपके विरोधी लोग कह रहे हैं कि इतना ही चमत्कार कर सकते हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते
जवाब: अर्जी लगाओ
सवाल: क्या अर्जी लगाने से आप चीन को भस्म कर देंगे
सवाल: ऐसा तो हमने कभी दावा नहीं किया की हम भस्म करते हैं. हम तो विश्व कल्याण की बात करते हैं. हमारा सनातन भस्म नहीं, दंड नहीं बल्कि शिक्षा देता है.
सवाल: एक तरफ़ आपके फॉलोअर बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ़ आपको बदनाम करने की साजिश हो रही है इस पर आप क्या कहेंगे
जवाब: जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तीन देखी वैसी.हम डरते नहीं है.सनातन धर्म के प्रचार के लिए अगर मेरी मौत भी हो जाए तो हम पीछे नहीं हटेंगे, हम अपना काम करते रहेंगे
सवाल: देश मे जब जब किसी किसी ने सनातन धर्म की आवाज़ उठाई है उसे स्वांग रचके, उसको टारगेट करके बर्बाद किया है.
जब लोगों ने भगवान राम को नहीं छोड़ा तो हम तो आम आदमी है.
लेकिन सावधान रहना क्या गलत है, क्योंकि आपने देखा कि किस तरह से साज़िश हो रही है, लोग ट्रॉल कर रहे हैं.
Delhi-Mumbai Expressway: एक एक्सप्रेस-वे पर होगी कई खुबियां, ऑप्टिकल फाइबर केबल और सौर ऊर्जा के लिए होगी स्पेशल सर्विस, जानिए यहां.