LSG vs MI Dream 11 Prediction: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस सीजन पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जानिए मैच से जुड़ी डिटेल.
Trending Photos
LSG vs MI Dream 11 Prediction: आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. इसी के साथ ही प्लेऑफ को लेकर टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. लखनऊ सुपरजांयट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल.
LSG vs MI मैच की डिटेल
तारीख - 16 मई
समय - शाम 7.30 बजे
वेन्यू - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप
लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी,जहां दोनों बार बाजी लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथ लगी थी. टीम ने कप्तान केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. आज का मैच जीतकर मुंबई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी बल्कि प्लेऑफ की दावेदारी भी मजबूत करेगी.
लखनऊ टीम की बात करें तो इस सीजन काइल मेयर्स ( 12 मैच 362 रन), निकोलस पूरन ( 12 मैच 292 रन) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, रवि बिश्नोई 12 विकेट झटक चुके हैं. वहीं दूसरी ओर मुंबई में सूर्य कुमार यादव के बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल रही है. इसके अलावा ईशान किशन भी 12 मैच में 366 रन ठोक चुके हैं. गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला 12 मैच में 19 विकेट झटक चुके हैं.
LSG Dream 11 Prediction
विकेटकीपर - ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज - पीयूष चावला, रवि बिश्नोई, जेसन बेहरनडार्फ
कप्तान - सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - काइल मेयर्स
लखनऊ संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, के गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, आवेश खान.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ.