UP LIVE News: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SC ने 7 साल की सजा पर लगाई अंतरिम रोक
Advertisement

UP LIVE News: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SC ने 7 साल की सजा पर लगाई अंतरिम रोक

Uttar Pradesh LIVE News 2 January 2023:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

 

 

UP LIVE News: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SC ने 7 साल की सजा पर लगाई अंतरिम रोक
LIVE Blog

Uttar Pradesh LIVE News 2 January 2023:  आज साल 2023 का दूसरा  दिन है. लखनऊ-लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में टीम 9 बैठक है. भाजपा मुख्यालय पर होने वाली बैठक में बीएल संतोष अध्यक्षता करेंगे. मथुरा-शाही ईदगाह के अमीन सर्वे के आदेश का मामला. आज अमीन कोर्ट लेगा आदेश की कॉपी. मुस्लिम पक्ष पुनर्विचार याचिका करेगा दाखिल. मेरठ-अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी समेत 3 की मौत, पूरा परिवार हुआ खत्म. लखनऊ-कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला. सुबह 10 से 2 बजे तक खुलेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

02 January 2023
14:06 PM

मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SC ने 7 साल की सजा पर लगाई अंतरिम रोक 
दिल्ली: मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार की 7 साल की सजा पर अंतरिम रोक लगा दी है. ये 2003 में जेलर को जान से मारने की धमकी का मामला है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया था. वहीं, निचली अदालत ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर अंतरिम रोक लगा दी है.

11:48 AM

औरैया में New Year पार्टी के बहाने तीन दोस्तों ने रची साजिश, आंख फोड़ किया बुरी तरह लहूलुहान

गौरव श्रीवास्तव/औरैया: यूपी के औरैया जिले में तीन दोस्तों ने अपने एक दोस्त के साथ ऐसी खौफनाक साजिश रची कि वह जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. दोस्तों के बहकावे में आकर उपेंद्र ने बहुत बड़ी गलती की जिसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ रहा है.  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियो को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

11:07 AM

Train Late : अगर ट्रेन लेट है तो रेलवे से मुआवजा मांग सकता है यात्री, कोहरे के बीच देरी से चल रही हैं दर्जनों रेलगाड़ियां
Train Late List : अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो आप भी चाहें तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) से मुआवजा मांग सकते हैं. मौसम की मार के कारण इस वक्त भारतीय रेलवे की दर्जनों ट्रेनें 10 से 12 घंटे लेट चल रही हैं. दिल्ली हावड़ा रूट (Delhi Howrah Route) पर लंबी दूरी की ट्रेनों का तो और बुरा हाल है. ट्रेन लेट (Train Running Late) होने से रेलयात्री बुरी तरह परेशान हैं, किसी की परीक्षा छूट रही है तो किसी की फ्लाइट. तो कोई समय पर अपनी नौकरी पर नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रेलयात्री को ट्रेन लेट होने से किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो क्या वह रेलवे से हर्जाना (Compensation) मांग सकता है, जी हां ये सही है.

 

10:41 AM

मथुरा-शाही ईदगाह के अमीन सर्वे के आदेश का मामला
आज अमीन कोर्ट लेगा आदेश की कॉपी. मुस्लिम पक्ष पुनर्विचार याचिका करेगा दाखिल. अखिल भारत हिंदू महासभा अमीन के साथ ईदगाह में जाने की मांगेगी कोर्ट से इजाजत. शाही ईदगाह के अमीन सर्वे के मथुरा कोर्ट ने दिए हैं आदेश. श्री कृष्ण जन्म भूमि की 13.37 एकड़ भूमि से जुड़ा है मामला. हिंदू पथ शाही ईदगाह को बता रहा है अवैध.  1 दर्जन से अधिक मामले न्यायालय में हैं विचाराधीन.

 

10:31 AM

कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला
लखनऊ-कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला. सुबह 10 से 2 बजे तक खुलेंगे स्कूल. 2 जनवरी से 10 जनवरी तक बदला गया समय. शीतलहर को देखते हुए लिया गया फ़ैसला. ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश.

10:31 AM

दिल्ली कांड का CCTV फुटेज आया सामने, कार में फंसी दिखी युवती
दिल्ली के कंझावला में युवती की मौत के मामले का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज रविवार (1 जनवरी) की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है. इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी दिख रही है. इस वीडियो में कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं लग रही है. एबीपी न्यूज़ से चश्मदीद ने भी ये दावा किया था कि कार ज्यादा तेज नहीं चल रही थी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई है और पुलिस ने कार में सवार सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

10:07 AM

मेरठ-अंगीठी जलाकर सोए पति-पत्नी समेत 3 की मौत, पूरा परिवार हुआ खत्म
नए साल के जश्न में बड़ा हादसा. घर में अंगीठी जलाकर सोए पूरे परिवार की मौत. ऑक्सीजन की कमी से मौत की आशंका. पति पत्नी और मासूम बच्ची ने दम तोड़ा , नेपाल का रहने वाला था परिवार, थाना टीपी नगर क्षेत्र का मामला.

 

10:01 AM

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मुठभेड़, यूपी एसटीएफ ने एक लाख का इनामी मार गिराया
यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले ज़ाया गया है जन्हा उसे मृत घोषित कर दिया गया है . बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल , बसी थाना खेकड़ा बाग़पत के रूप में हुई है. इस पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था. इस पर हत्या , हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत है. ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है । बाद में ये सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था.

09:47 AM

राहुल गांधी के बयान से यूपी की राजनीति गरमाई, सपा ने किया पलटवार, कहा-कांग्रेस है सत्ताप्रेमी दल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सपा को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से राहुल गांधी  पर पलटवार किया गया है. समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने रविवार (1 जनवरी) को ट्विटर पर लिखा कि, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि सपा की कोई राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है. राहुल गांधी ये जान लें कि समाजवादी विचारधारा सिर्फ देश ही नहीं पूरे विश्व में है." समाजवादी पार्टी ने आगे कहा कि, "भगत सिंह, लोहिया जी, नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी जैसे विश्व क्रांतिकारी और नेता समाजवादी विचारधारा के ही थे. हां कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं, कांग्रेस वैचारिक पार्टी नहीं बल्कि सत्ताप्रेमी दल है. बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा इस मामले में मिलती जुलती है. इन दोनों दलों को हर कीमत पर सत्ता चाहिए उसके लिए चाहें जो समझौते करने पड़े, लेकिन समाजवादी विचारधारा संविधान का पालन करती है."

09:47 AM

राहुल गांधी के बयान से यूपी की राजनीति गरमाई, सपा ने किया पलटवार, कहा-कांग्रेस है सत्ताप्रेमी दल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सपा को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से राहुल गांधी  पर पलटवार किया गया है. समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने रविवार (1 जनवरी) को ट्विटर पर लिखा कि, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि सपा की कोई राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है. राहुल गांधी ये जान लें कि समाजवादी विचारधारा सिर्फ देश ही नहीं पूरे विश्व में है." समाजवादी पार्टी ने आगे कहा कि, "भगत सिंह, लोहिया जी, नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी जैसे विश्व क्रांतिकारी और नेता समाजवादी विचारधारा के ही थे. हां कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं, कांग्रेस वैचारिक पार्टी नहीं बल्कि सत्ताप्रेमी दल है. बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा इस मामले में मिलती जुलती है. इन दोनों दलों को हर कीमत पर सत्ता चाहिए उसके लिए चाहें जो समझौते करने पड़े, लेकिन समाजवादी विचारधारा संविधान का पालन करती है."

09:38 AM

बीजेपी की बैठक आज
बैठक 12 बजे से शुरू होगी . भाजपा मुख्यालय पर होने वाली बैठक में बीएल संतोष करेंगे अध्यक्षता, राधा मोहन सिंह,भूपेंद्र चौधरी, धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, प्रदेश के पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया. सभी मोर्चो और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद. सीएम योगी भी आज या कल बैठक में हो सकते है शामिल.

 

 

09:35 AM

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम
11:30 बजे रा.बा.इ.का. कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ का होगा  शिलान्यास, सम्पर्क स्मार्टशाला टी०वी० डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का होगा शुभारम्भ. रा.बा.इ.का. कौलागढ़, देहरादून, 15:40-18:00 बजे  करेगे शासकीय कार्य सचिवालय में, 18:10-22:00 बजे करेगे  शासकीय कार्य  कैम्प कार्यालय.

09:29 AM

लखनऊ-लोकभवन में टीम 9 बैठक
सीएम योगी की अध्यक्षता में आज लखनऊ के लोकभवन में टीम 9 की बैठक है. ये बैठक 10.30 पर होगी.

 

09:28 AM

Cold Wave Alert in UP:घने कोहरे और पहाड़ों सी बर्फीली ठंड ने किया बेहाल, पारा लुढ़का, जानें साल के पहले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Cold Wave Alert in UP: जनवरी के पहले सप्ताह गलन भरी ठंड के तेवर और तीखे होने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 5 जनवरी तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों को ऑरेंज और कुछ को येलो अलर्ट पर रखा है. रविवार को भी दिन और रात के तापमान में कम अंतर दर्ज किया गया.

घने कोहरे और पहाड़ों सी बर्फीली ठंड ने बेहाल
घने कोहरे और पहाड़ों सी बर्फीली ठंड ने बेहाल कर दिया है. यूपी का मेरठ प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा रहा.  मेरठ में दिन का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ जबकि झांसी में 5.6 व मुजफ्फरनगर में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया.  वहीं दिन का अधिकतम तापमान इन शहरों में क्रमशः 16.2, 18.3 और 12.8 डिग्री रहा. वाराणसी, बलिया, बहराइच भी ठंडे स्थान रहे. यहां दिन का अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने, कोल्ड-डे और कोल्ड वेव की स्थितियां बनी रहेंगी। सीतापुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और बदायूं में कहीं ज्यादा तो कहीं सिर्फ ठंडे दिनों की चेतावनी जारी की गई है।

Trending news