कौन हैं अतीक के तीन हत्यारे, लवलेश हिन्दू नेता तो सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर जानें तीनों हमलावरों का पूरा काला चिट्ठा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1654758

कौन हैं अतीक के तीन हत्यारे, लवलेश हिन्दू नेता तो सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर जानें तीनों हमलावरों का पूरा काला चिट्ठा

Atiq Ahmed Ashraf Murder: मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते वक्त शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पुलिस के सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं गईें..तीनों आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री सामने आई है....

कौन हैं अतीक के तीन हत्यारे, लवलेश हिन्दू नेता तो सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर जानें तीनों हमलावरों का पूरा काला चिट्ठा

Atiq Ahmed Ashraf Murder: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई.  अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया.पुलिस ने एक प्रेस नोट में कहा कि हमलावरों की पहचान अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सनी सिंह के बतौर हुई है. अब पुलिस इन तीनों का इतिहास खंगाल रही है. अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

घटना के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. 

Atiq and Ashraf Murder Reiki: तीन दिन से रेकी कर रहे थे अतीक-अशरफ के हत्यारे, जानें हमलावरों ने UP STF को और क्या बताया

लवलेश तिवारी
लवलेश तिवारी बांदा में बजरंगदल से जुड़ा है. लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में  जेल भी गया था. सूत्रों के मुताबिक डॉन बनने के फेर में वारदात को अंजाम दिया था. लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने बताया कि लवलेश नशेड़ी है और हमेशा नशे में ही रहता है. उन्होंने बताया कि लवलेश ने इंटर पास करने के बाद बीए में दाखिला लिया था. वह कभी-कभी ही बांदा आता है. उसका हमसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन वह फेल हो गया. उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और छोटे मोटे अपराध करने लगा. उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्होंने टीवी देखा तो पता चला कि उसने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी है. पिता ने बताया कि वह कहां जाता है और क्या करता है, इसकी जानकारी उनके घर में किसी को नहीं है. आरोपी लवलेश की मां का कहना है कि उनका बेटा बजरंगबली का भक्त था. दूसरों की बहुत मदद करता था. पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया. लवलेश के पिता स्कूल बस ड्राइवर हैं. लवलेश का फोन भी बंद आ रहा है. उसके पिता का कहना है कि हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है.

सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर
सनी सिंह भी हिस्ट्रीशीटर है. सनी सिंह पुत्र जगत सिंह का हमीरपुर के कुरारा थाने क्षेत्र में आपराधिक रिकॉर्ड मिला है.उस पर 17 मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि सनी कुख्यात बदमाश सुंदर सिंह भाटी के संपर्क में था. सनी सिंह की माँ अपने मायके में रहती है तो वही पिता व एक भाई का देहांत हो चुका है. सनी सिंह का एक बड़ा भाई पिंटू सिंह का भी उससे पिछले कई सालों से कोई भी वास्ता नहीं है. वह कुरारा थाना क्षेत्र के राम लीला मैदान के पास रहता था. आरोपी हत्या का प्रयास, लूट जैसे संगीन अपराधो में लिप्त था. वह कई सालों से अपने घर नही आया है. पिछले 10 सालों से अपराध की दुनिया मे सक्रिय है. 

अरुण मौर्या
अरुण मौर्या कासगंज के सोरों जिले का रहने वाला है. उसका गांव का नाम बघेला पुख्ता है. अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है. अरुण मौर्य के चाचा-चाची लक्ष्मी से पुलिस ने पूछताछ की है. आधा कच्चा-पक्का मकान बना हुआ है. अरुण मौर्या का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है.उसने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह तीनो अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं. 

 

यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead Live: अतीक और अशरफ का आज किया जाएगा पोस्टमार्टम, हर दो घंटे में सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead:अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट,धारा 144 लागू, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Trending news