खोजो तो जानें: इन फोटो में छुपी है एक तितली और 2 छिपकली, अगर 30 सेकंड में ढूंढ लिया तो आपकी नजरों को सलाम!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1107017

खोजो तो जानें: इन फोटो में छुपी है एक तितली और 2 छिपकली, अगर 30 सेकंड में ढूंढ लिया तो आपकी नजरों को सलाम!

Find the Animal/Picture Puzzle: आज हम इस सीरीज़ की की तीसरे भाग में आपको 2 ऐसी फोटो से रूबरू कराएंगे जो आपके दिमाग को खूब कसरत कराएंगी...

खोजो तो जानें: इन फोटो में छुपी है एक तितली और 2 छिपकली, अगर 30 सेकंड में ढूंढ लिया तो आपकी नजरों को सलाम!

Can you find? इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरों खूब वायरल होती हैं, जिनमें किसी ऑब्जेक्ट, जानवर या इंसान को ढूंढने के लिए कहा जाता है. हम भी खूब कोशिश करते हैं, लेकिन हमारी नजर उन्हें पकड़ने में बहुत समय लगा देती है. कभी-कभी तो हम बिना ढूंढे ही हार मान लेते हैं. दरअसल, यह तस्वीरें बताती हैं कि हमारा फोकस कितना अच्छा या बुरा है. साथ ही, ऐसे पजल सॉल्व करने से हमारा माइंड शार्प भी होता है. इस तरह की एक्टिविटी करने से दिमाग मजबूत होना शुरू होता है और एक चीज पर फोकस करने में और सक्षम होने लगता है. यह पढ़ाई के साथ-साथ करियर में बहुत चीजों के लिए फायदेमंद है...

तो चलिए आज हम इस सीरीज़ की की तीसरे भाग में आपको 2 ऐसी फोटो से रूबरू कराएंगे जो आपके दिमाग को खूब कसरत कराएंगी.

पहली तस्वीर:
इस फोटो में एकदम सामने बैठी है तितली. क्या आप ढूंढ सकते हैं?

fallback

सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें पत्तों से भरे मैदान के बीच एक तितली छुपकर बैठी है. वैसे छुपी तो नहीं है, बिल्कुल सामने ही है, लेकिन उन्हीं रंगों में कहीं खो सी गई है. आपको पास उसे ढूंढने के लिए 30 सेकंड का समय है. चीटिंग बिल्कुल नहीं चेलगी...

क्या नहीं मिली तितली?

अगर अपना आंसर कंफर्म करना चाहते हैं, या ढूंढते-ढूंढते थक गए हैं, तो यहां देखिए...

fallback

_________________________________
दूसरी तस्वीर:
इस फोटो में एक नहीं बल्कि 2 छिपकलियां हैं. क्या आप ढूंढ सकते हैं कहां-कहां बैठी हैं?

fallback

यह एक गार्डेन की तस्वीर है. किसने खींची यह तो पता नहीं, लेकिन इस फोटो की मॉडल बनीं 2 छिपकलियां. उन्हें ढूंढ कर दिखाइए. आपके पास 30 सेकंड हैं.

क्या आप इन लिजर्ड्स को ढूंढ पाए?

अगर नहीं, तो यहां देखिए जवाब...

fallback

WATCH LIVE TV

Trending news