Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने बताया कैसे डिलीट हुई मटक मटक सॉन्ग, 'बड़े भाई' का लिया नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1321672

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने बताया कैसे डिलीट हुई मटक मटक सॉन्ग, 'बड़े भाई' का लिया नाम

Khesari Lal Yadav on Kamriya Pe Bhala Chali Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने मटक मटक और 'कमरिया पर भाला चली' गानों को यूट्यूब से डिलीट होने पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भोजपुरी सिनेमा के बड़े भाई हैं, जिनके इशारे पर उनके गाने डिलीट हो रहे हैं......

 Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव ने बताया कैसे डिलीट हुई मटक मटक सॉन्ग, 'बड़े भाई' का लिया नाम

Khesari Lal Yadav on Matak Matak Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना 2022 'मटक मटक' ( Matak Matak) और भोजपुरी गाना ( Bhojpuri Song) 'कमरिया पर भाला चली' (Kamriya Pe Bhala Chali) रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही डिलीट हो गया था. दोनों गाने डिलीट होने के बाद खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इसका कारण बताया है. खेसारी लाल यादव ने बिना नाम लिए 'बड़े भाई' पर इसका आरोप लगाया है. वह कौन से बड़े भाई का नाम ले रहे हैं. इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा, लेकिन उनका इशारा भोजपुरी सिनेमा के एक बड़े स्टार की ओर है.

'कमरिया पर भला चली' भी यूट्यूब पर हो गया था डिलीट 
खेसारी लाल यादव ने बताया कि मेरे दो गाने यूट्यूब से डिलीट हो गए थे. इसका कारण भी मुझे पता है ठीक है थोड़ी देर के लिए परेशानी होती है और मैं अगर परेशानियां आप सभी से बोलू तो विवाद खड़ा होगा. मैं उन चीजों से बहुत दूर हो गया. बड़ा मेहनत करके कोई गाना बनाता है. कुछ पर्सनल प्रोब्लम की वजह से लोग...ठीक है आज दोनों गाना फिर से रिलीज हो गया है. खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के मशहूर लेखक टूनटून का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत प्यारा बच्चा है टूनटून बहुत मेहनत करके कंपनी बनाया है. दो पैसे कमाने के लिए कंपनी बनाया है. 'कमरिया पर भला चली' को डिलीट कर दिया गया है. लेकिन इस गाने को फिर से अपलोड कर दिया गया है. आप लोग इस गाने पर भरपूर प्यार दीजिए... 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर ट्रेडिशनल ड्रेस में लड़की ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

खेसारी ने बताया क्यों डिलीट किया गया मटक-मटक गाना 
मटक-मटक गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि एक गाना रिलीज हुआ था. मटक-मटक जिसमें मैं गाया नहीं था. सपना चौधरी के साथ नजर आया था. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग पर था, लेकिन उसको भी डिलीट कर दिया गया. प्रॉब्लम हो रही है ठीक है आप लोग मेर साथ में हैं तो ठीक है...और ये कॉपी राइट की समस्या नहीं है. एक बड़े भाई हैं. उनकी वजह से यह समस्या हो रही हैं. देखते हैं बड़े भाई कब तक परेशान कर रहे हैं. ठीक हैं जबतक आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा. कुछ लोग को यह लगता है कि हम खेसारी के जीवन में प्रॉब्लम खड़ा करेंगे तो खेसारी परेशान हो जाएगा. मैं कभी परेशान नहीं होता. अब तो बिल्कुल भी नहीं होता. आप लोग मेरे साथ हैं और हर परेशानी में मेरे साथ खड़े रहते हैं. 

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर ट्रेडिशनल ड्रेस में लड़की ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

तीन बार किया बड़े भाई का जिक्र
खेसारी ने कहा कि अभी जो गाना डिलीट हुआ है 'कमरिया पर भला चली'. वह फिर से अपलोड कर दिया गया है. आप लोगों को इस गाने पर भरपूर प्यार देना हैं. ताकि लोगों को लग जाए कि आप हमसे कितना प्यार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब देखते हैं मेरे कितने गाने डिलीट होते हैं. और कितना परेशान होता हूं. जब मेरा कोई गाना  डिलीट होता है तो कॉपी राइट की समस्या नहीं होती है. वह पर्सनल प्रॉब्लम से कुछ चीजे हो रही है. बहुत सारे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मेरे पास थे, उसमें थोड़ा समय लगेगा. क्योंकि किसी नई कंपनी के लिए गाना गाऊंगा तो वह शायद डिलीट हो जाएंगे. इस दौरान खेसारी ने 'बड़े भाई' का जिक्र तीन से चार बार किया.लोगों के भी जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि भोजपुरी सिनेमा कौन बड़ा भाई है जो खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गानों को यूट्यूब से डिलीट करवाया है. इसका जवाब फिलहाल नहीं मिल पाया है...

Viral Video: Shilpi Raj के Bhojpuri Song पर CUTE बच्ची ने मचाया धमाल, डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया

Trending news