प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की फोटो लगा लोगों को ऐसे लेता था झांसे में, यूं हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1512080

प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की फोटो लगा लोगों को ऐसे लेता था झांसे में, यूं हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था गिरोह. कौशांबी पुलिस ने पकड़ा. 

प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री की फोटो लगा लोगों को ऐसे लेता था झांसे में, यूं हुआ खुलासा

कौशांबी : कौशांबी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सदस्य के पास से फर्जी आईडी से निकली गई सिम और नगदी रुपये भी बरामद हुए हैं. 

10 हजार के चक्‍कर में पकड़ा गया 
घटना कोखराज कोतवाली के बिसरा गांव की है. यहां बिसरा गांव के रहने वाले अभिषेक कुमार की पत्नी मीना देवी ने 30 दिसंबर को कोखराज पुलिस को शिकायती पत्र बताया कि फोन पर किसी ने उससे प्रधानमंत्री आवास के नाम पर दस हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिया है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जांच में कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रथिगांव निवासी नीरज कुमार पुत्र शिवकुमार का नाम प्रकाश में आया.

ऐसे लेता था लोगों को झांसे में 
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नीरज कुमार कोखराज के एकता ढाबा के पास खड़ा है. जिस पर पुलिस ने धेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ पर नीरज ने बताया कि उसने ट्रूकॉलर व व्‍हाट्सएप डीपी पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की फोटो और प्रधानमंत्री आवास का लोगो लगा कर ठगी करता था. 

प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री की तस्‍वीर इस्‍तेमाल करता था  
नीरज ने बताया कि वह दूसरे के नाम से खाता खुलवाकर उसका एटीएम खुद इस्‍तेमाल करता था. साथ ही उसने दो सिम दूसरे के नाम से निकलवा रखा था इन दोनों सिम का नंबर ट्रूकॉलर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की फोटो और प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगो लगाकर ठगी करता था. इससे लोगों को फोन कर अपने खाते पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए खाता वेरिफिकेशन और सर्वे करवाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवा लेता था. 

WATCH: देखें नए साल का पहले सप्ताह का राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news