Indian Railways : अब गोरखपुर से भी चलेगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, जानें नया टाइमटेबल
Advertisement

Indian Railways : अब गोरखपुर से भी चलेगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, जानें नया टाइमटेबल

पूर्वोत्तर रेलवे ने अब यात्रियों को गोरखपुर से एक और ट्रेन तोहफे के रूप में देने का फैसला लिया है.

Indian Railways : अब गोरखपुर से भी चलेगी लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, जानें नया टाइमटेबल

भारतीय रेलवे: पूर्वोत्तर रेलवे ने अब यात्रियों को गोरखपुर से एक और ट्रेन तोहफे के रूप में देने का फैसला लिया है. हावड़ा से काठगोदाम तक जाने वाली बाघ एक्सप्रेस की ढाई सौ प्रतिशत से कई ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखकर भारतीय रेलवे ने यह निर्णय लिया है.

Raebareli News: रामचरितमानस की चौपाई को गलत तरीके से शौचालय की दीवार पर लिखा, इलाके में भारी आक्रोश

कोलकाता से काठगोदाम जाती है एक रेल
आपको बता दें की बाघ एक्स्प्रेस एकमात्र ही वो ट्रेन है जो कोलकाता से काठगोदाम जाती है और ये ट्रेन कोलकाता से ही हाउस फूल होकर चलती है, जिसके कारण यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने यह सराहनीय फैसला लिया है. 

Sambhal : भैंस को छूने पर दो समुदाय में चले लाठी-डंडे, दो समुदायों के खूनी संघर्ष में 22 गिरफ्तार

 

सोमवार को होगी समय को लेकर बैठक 
गोरखपुर से काठगोदाम तक चलने वाली नई रेल का समय को लेकर सोमवार को बैठक की जाएगी. सोमवार को इस संबंध में बैठक कर टाइमिंग तय करने की खबर सामने आई है. समय की सहमति होंने के बाद ट्रेन के विस्तार का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा. 

शाम 4 बजे से चल सकती है ट्रेन 
मिली सूचना के अनुसार इस ट्रेन की टाइमिंग शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच हो सकती है. जानकारी के अनुसार इस नई ट्रेन की टाइमिंग पूर्व के समय ही रखी जा सकती है. ऐसे में यह ट्रेन शाम के समय ही चलाए जाने की उम्मीद है. 

WATCH: पहाड़ों और प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं छुट्टियां, तो उत्तराखंड के ये 6 पर्यटन स्थल रहेंगे बेस्ट

Trending news