IND vs NZ Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मैच कल यानी 24 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश के इंदौर स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. यहा जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं.
Trending Photos
IND vs NZ Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच में जहां टीम इंडिया ने कीवी टीम को धूल चटाकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अब दोनों टीमें तीसरे मुकाबले के लिए तैयार हैं. 24 जनवरी 2023 को इंदौर में तीसरा यानी अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाएगा. यहां जानिए मैच से जुड़ी अपडेट और इस मैच की लाइव स्ट्रीम आप कहां देख पाएंगे.
तीसरे मैच में टीम इंडिया कर सकती है बदलाव
अपने दो मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया तीसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकती है, शहबाज अहमद और केएस भरत जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है.
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच कहां देख सकेंगे ( IND vs NZ Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा. जहां आप इसे देख सकते हैं. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देख पाएंगे.
मोबाइल-लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं मैच? ( IND vs NZ ODI Series Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप के जरिए भी देख सकते हैं.
जियो टीवी के जरिए देख सकते हैं मैच
बता दें जियो ग्राहक मैच का मजा जियो टीवी एप के जरिए भी ले सकते हैं. अगर यह एप इंस्टाल नहीं तो इसे इंस्टॉल करने के बाद लॉग इन करें. इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स के चैनल को सर्च करें. यहां आप मैच का लुत्फ ले पाएंगे.
एयरटेल यूजर्स के लिए
इसके अलावा एयरटेल यूजर्स भी मैच को एयरटेल टीवी एप के जरिए देख सकते हैं.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम ( Ind vs NZ ODI Series Team Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम ( NZ ODI Series Team Squad)
टॉम लैथम (कप्तान), हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेरियल मिशेल, मिशेल सैंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, लॉकी फॉर्रग्यूसन, डग ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी