आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सीलिंग हाउस स्कूल में जश्न का माहौल बन गया. बोर्ड ने अपने नेशनल टॉपर्स की सूंची जारी की, जिसमें सीलिंग हाउस की अनिका गुप्ता का नाम पहले पायदान पर रहा.
Trending Photos
ICSE Class 10th Topper List 2022: आईसीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम घोषित हो गया है. इसमें कानपुर के शैलिंग हाउस स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा अनिका गुप्ता (Anika Gupta) नेशनल टॉपर बनी हैं. अनिका गुप्ता को 99.8 फीसदी अंक मिले हैं. अनिका ने बताया कि 'मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि देश में डॉक्टरों की कमी है. मुझे लोगों की सेवा करके संतोष मिलेगा और किसी भी जॉब के लिए यह सबसे जरूरी चीज है'
केक काटकर मनाया गया जश्न
आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही सीलिंग हाउस स्कूल में जश्न का माहौल बन गया. बोर्ड ने अपने नेशनल टॉपर्स की सूंची जारी की, जिसमें सीलिंग हाउस की अनिका गुप्ता का नाम पहले पायदान पर रहा. उन्होंनो 500 में 499 अंक प्राप्त किए.इसी तरह रतनलाल नगर स्थित चिंटल्स स्कूल की श्रेया श्रीवास्तव ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल किए है,जिसके साथ ही स्कूल में बच्चों ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
डॉक्टर बनना चाहती है अनिका गुप्ता
अनिका ने जी न्यूज को बताया कि उनकी सफलता राज कड़ी मेहनत है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले पुराने प्रश्न पत्र को हल करते रहना चाहिए. मैं भी परीक्षा से पहले पुराने पेपर को हल किया. ऐसा करने से विश्वास भी बढ़ता है. अनिका डॉक्टर बनना चाहती है. सोशल मीडिया पर युवाओं के बढ़ते झुकाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. पिछले दो साल से ऑनलाइन ही पढ़ाई हो रही थी तो वॉट्सएप पर एक्टिव रहती थी, बाकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करे तो अगर युवा सोशल मीडिया को यूज कर रहे हैं तो उनको इसका ध्यान रखना चाहिए कि इससे पढ़ाई डिस्टर्ब ना हो. बैलेंस करके सोशल मीडिया यूज कर सकते हैं.
टॉप थ्री में यूपी के हैं दो छात्र
बता दें कि अनिका गुप्ता के साथ तीन अन्य छात्र भी 500 में से 499 अंक लेकर टॉपर सूची में शामिल है. टॉप तीन में से दो छात्र यूपी के हैं और एक महाराष्ट्र से हैं. आईसीएसई बोर्ड द्वारा रविवार को घोषित दसवीं की परीक्षा में टॉप थ्री में कुल 110 छात्र-छात्राएं शामिल है. ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में टॉप करने वालों में पहले स्थान पर आने वाले के 499 नंबर, दूसरे स्थान पर आने वालों के 498 और तीसरे स्थान पर आने वाले के 497 नंबर है.
WATCH LIVE