ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमें एकदूसरे से भिड़ने जा रही हैं. महिला टी-20 वर्ल्डकप में दोनों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी हर अपडेट.
Trending Photos
ICC Women's T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जिसमें भारतीय महिला टीम भी अपना दमखम दिखाती नजर आएगी. टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान भी शिरकत कर रहा है. फैंस के लिए खुशखबरी है कि विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. जानिए दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मैच कब होगा, साथ ही मैच से जुड़ी अन्य डिटेल.
10 फरवरी से शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्डकप
महिला टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप बी का हिस्सा है, जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड की टीम हैं. जबकि ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीम हैं.
कब होगा भारत और पाकिस्तान का मैच?
भारतीय टीम का पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा. यह मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. ग्रुप बी का यह चौथा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स कैपटाउन स्टेडियम में शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा. बता दें, बीते साल अक्टूबर में एशिका कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया वर्ल्डकप में एशिया कप की हार का बदला लेना चाहेगी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारत को एशिया कप में हराकर इतिहास बनाया था.
महिला टी-20 वर्ल्डकप 2023 को कहां देख सकते हैं ? ICC Women's T20 World Cup 2023 Live streaming
महिला टी-20 वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा आप डिज्नी+हॉटस्टार पर भी मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
देखें महिला टी20 विश्व कप 2023 का शेड्यूल
डेट किस-किस के बीच होगा मुकाबला जगह
10 फरवरी दक्षिण अफ्रीक vs श्रीलंका केप टाउन
11 फरवरी वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड पार्ल
11 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड पार्ल
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान केप टाउन
12 फरवरी बांग्लादेश vs श्रीलंका केप टाउन
13 फरवरी आयरलैंड vs इंग्लैंड पार्ल
13 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड पार्ल
14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश गकेबेरा
15 फरवरी वेस्टइंडीज vs भारत केप टाउन
15 फरवरी पाकिस्तान vs आयरलैंड केप टाउन
16 फरवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
17 फरवरी न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश केप टाउन
17 फरवरी वेस्टइंडीज vs आयरलैंड केप टाउन
18 फरवरी इंग्लैंड vs भारत गकेबेरा
18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा
19 फरवरी पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज पार्ल
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs श्रीलंका पार्ल
20 फरवरी आयरलैंड vs भारत गकेबेरा
21 फरवरी इंग्लैंड vs पाकिस्तान केप टाउन
21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश केप टाउन
23 फरवरी सेमीफाइनल-1 केप टाउन
24 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
24 फरवरी सेमीफाइनल-2 केप टाउन
25 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन
26 फरवरी फाइनल केप टाउन
27 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन