UP News: कौन हैं तेजतर्रार IAS मनोज कुमार सिंह, जो होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ के नए सेनापति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1936312

UP News: कौन हैं तेजतर्रार IAS मनोज कुमार सिंह, जो होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ के नए सेनापति

UP NEWS:  उत्तर प्रदेश का अगला मुख्य सचिव कौन होगा. क्या दुर्गाशंकर मिश्र का कार्यकाल 6 महीने और  बढ़ेगा. कौन है सीएम योगी का सबसे भरोसेमंद अफसर जिसे राज्य की नौकरशाही का बॉस बनाना जाएगा. आइए जानते हैं.

IAS Manoj Kumar Singh

UP NEWS : उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. हालांकि मुख्य सचिव कौन होगा इससे अभी पर्दा नहीं उठा है. इस बीच बताया जा रहा है कि दुर्गा शंकर मिश्र के बाद मनोज कुमार सिंह अगले मुख्य सचिव होंगे. वर्तमान में वह कृषि उत्पादन आयुक्त हैं. मनोज कुमार सिंह सीएम योगी आदित्यनाथ के अत्यंत भरोसेमंद अफसरों में शुमार हैं. वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि  वर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के देवरिया से चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव न लड़ने की स्थिति में दुर्गा शंकर मिश्र का 6 महीने का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.

कुछ महीने पहले कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह को शासन ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है. वह सबसे अधिक जिम्मेदारियां देखने वाले अधिकारी बन गए हैं.

झारखंड के रहने वाले हैं
1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज पिछले साल से ही मुख्य सचिव पद की रेस में रहे हैं लेकिन मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवाविस्तार दिए जाने की वजह से वह मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. उस समय मनोज कुमार सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई. वह अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. यूपी कैडर के आईएएस मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं. वह दो बार गौतमबुद्ध नगर में पदस्थ रह चुके हैं.

सबसे पहले वह नोएडा के जिलाधिकारी के रूप में उनकी पदस्थापना हुई. इसके बाद अपने दूसरे कार्यकाल में वह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे हैं. हालांकि इन दोनों नियुक्तियां का कार्यकाल काफी छोटा रहा. मनोज कुमार सिंह की गिनती राज्य के असरदार नौकरशाहों में होती रही है. अफसरशाही में मुख्य सचिव के बाद सबसे ताकतवर अफसर के रूप में सामने आए हैं. अपनी ईमानदार छवि की वजह से वह सीएम योगी के खास अधिकारी माने जाते हैं. 

Trending news