Maharajganj: महाराजगंज में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई. इससे पहले शनिवार को एक अन्य सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई थी.
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महाराजगंज : महाराजगंज जनपद के सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज-फरेंदा एनएच 730 स्थित चौपरियां के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले आया लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक दोनों युवक महाराजगंज नगरपालिका के रहने वाले हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दोनों मृतक युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रख दिए है.
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ उमेश ने बताया कि पुलिस के द्वारा दो युवक जिनकी उम्र लगभग 25 से 26 साल के बीच होगी एंबुलेंस के माध्यम से ले आए थे लेकिन जांच के बाद दोनों की दोनों मृत पाए गए. हादसे के पीछे तेज वाहनों की तेज रफ्तार को अहम वजह बताई जा रही है. दरअसल पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन नहीं चलाए जाने को लेकर लगातार हिदायत और अवेयरनेस फैलाती है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं. यही वजह है कि आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jhansi: आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 19 लाख रुपये से भरा बैग लूटा, झांसी पुलिस कर रही अपराधियों की तलाश
बृजमनगंज-धानी मार्ग पर शनिवार की रात नौ बजे के करीब चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. हादसे में दूसरा पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ निवासी 30 वर्षीय अजय तीन वर्षीय बालक कन्हैया व पांच वर्षीय बेटे कृष्णा के साथ बाइक से धानी की तरफ किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे. बंगला चौराहे के आगे अहिरावल गांव के पार ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए. हादसे में अजय और उसके तीन साल बेटे कन्हैया की मौत हो गई.
WATCH: शपथग्रहण समारोह के लिए लगा टैंट आंधी और बारिश गिरा, लोगों में मची भगदड़