Hardoi News: स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव के रहने वाले राहुल त्रिवेदी आंझी रेलवे स्टेशन के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. बुधवार सुबह वह अपने बैग में तीन लाख 10 हजार रुपये और लैपटॉप लेकर जनसेवा केंद्र आ रहे थे, रास्ते में उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया.
Trending Photos
आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में बाइक सवार बदमाश जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख से अधिक की नकदी लूट कर फरार हो गए. दरअसल जन सेवा केंद्र संचालक घर से रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक से जनसेवा केंद्र जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे घायल कर दिया और तमंचे की नोक पर नकदी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए. लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, मामले की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं
मामला हरदोई जिले के कोतवाली शाहाबाद इलाके का है. जहां स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव के रहने वाले राहुल त्रिवेदी आंझी रेलवे स्टेशन के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. बुधवार सुबह राहुल त्रिवेदी अपने बैग में तीन लाख 10 हजार रुपये और लैपटॉप लेकर जनसेवा केंद्र आ रहे थे, रास्ते में नगरिया मोड़ के पास बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे रोक लिया और लोहे की राड से सिर पर हमला कर घायल कर दिया. बाइक सवार बदमाश जनसेवा केंद्र संचालक से रुपयों से भरा बैग और नकदी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
घायल अवस्था में राहुल त्रिवेदी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. लूट की वारदात की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद इलाकाई पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस का दावा है कि बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.