हरदोई: मारपीट की सूचना पर गयी पुलिस पार्टी पर हमला, महिला सिपाही को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1404162

हरदोई: मारपीट की सूचना पर गयी पुलिस पार्टी पर हमला, महिला सिपाही को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Hardoi News:  हरदोई में मारपीट की सूचना पर गई पुलिस पार्टी पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. 

हरदोई: मारपीट की सूचना पर गयी पुलिस पार्टी पर हमला, महिला सिपाही को अस्पताल में कराया गया भर्ती

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में पुलिस पार्टी पर हमले का मामला सामने आया है. जहां मारपीट की सूचना पर गई पुलिस पार्टी पर दबंगों ने हमला कर दिया. दरअसल पीआरवी टीम को मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद पीआरवी 112 पर तैनात पुलिस कर्मी गांव पहुंचे थे. घायल महिला को एंबुलेंस में बिठाया जा रहा था. तभी कहासुनी के बाद दबंगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. महिला पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

जानिए क्या है पूरा मामला 
सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पुलिसकर्मियों का हालचाल लिया और मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के गोंधारी गांव का है. जहां गांव में राम देवी नाम की महिला का गांव के लोगों से विवाद हुआ था, आरोप है कि गांव के लोगों ने महिला की पिटाई की थी. मारपीट की घटना के बाद सूचना पर शुक्रवार को डायल 112 ड्यूटी पर तैनात पीआरवी 2711 और 2714 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे.

सीओ सिटी ने मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश 
जानकारी के मुताबिक घायल महिला को एंबुलेंस में बिठाया जा रहा था. इसी दौरान महिला सिपाही सीमा और सिपाही शिवप्रसाद की ग्रामीणों से कुछ कहासुनी हो गयी. जिसके बाद दबंगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. किसी तरह मौके से भाग कर दोनों ने अपनी जान बचाई. वहीं, सूचना के बाद इलाकाई पुलिस के साथ सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. महिला सिपाही को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं. सीओ सिटी ने इस पूरे मामले में इलाकाई पुलिस को दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Trending news